मैच में अर्शदीप सिंह ने रच दिया इतिहास
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
केटी न्यूज़/दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है। वह टी-20I में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ा है।
भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फील साल्ट को पहला झटका दिया। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे ओवर में बेन डकेट को निशाना बनाया। इसके साथ ही वह टी-20 पारूप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पछाड़ा है, जिन्होंने अपने टी-20 करियर में 96 विकेट लिए हैं। लेकिन अब अर्शदीप 97 विकेट के साथ टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने ये कारनामा केवल 61 मैचों में किया है, जबकि चहल को 96 विकेट लेने के लिए 80 मैचों की मदद लेनी पड़ी थी।