भारत के स्टार जवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को है ये बीमारी

भारत के स्टार जवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

भारत के स्टार जवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को है ये बीमारी
Neeraj Chopra

केटी न्यूज़/दिल्ली

भारत के स्टार जवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।पेरिस ओलंपिक 2024 के सिल्वर बॉय नीरज चोपड़ा एक गंभीर बीमारी इनगुइनल हर्निया से जूझ रहे हैं।जिसकी जल्द ही सर्जरी होनी है। इसके इलाज के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा जर्मनी जा चुके हैं।पिछले दो सालों से नीरज इस बीमारी से परेशान हैं और अब सर्जरी करवाने की जरूरत पड़ रही है।

इनगुइनल हर्निया नामक ये बीमारी बड़ी खतरनाक हो सकती है और इसके लक्षण और इलाज क्या है? आइए इसके बारे में जानते हैं।इनगुइनल हर्निया, जिसे ग्रोइन हर्निया के नाम से भी जाना जाता है। ये एक बीमारी या रोग नहीं है बल्कि पुरुषों में होने वाली एक समस्या है जो 100 में 25 प्रतिशत पुरुषों में हो सकती है। आतें या पेट की मांसपेशियों में कमजोरी होने के वजह से हर्निया हो सकता है जो त्वचा के नीचे एक नरम उभर जैसा होता है। वहीं, अगर कमर में होता है तो इसे इनगुइनल हर्निया कहा जाता है।एक उम्र होने पर या अधिक एक्टिविटी जो कि किसी भार को उठाने के साथ की जाती हो, तो हर्निया जैसी समस्या हो सकती है। इसका इलाज सिर्फ सर्जरी है। अगर आपको पेट के निचले हिस्से पर दर्द महसूस हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।