"भाजपा नेता शिवमंगल बियार का चंदौली में जोरदार स्वागत, पिछड़ा वर्ग के हक के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प"

चंदौली। रविवार को पिछड़ा आयोग के सदस्य और भाजपा नेता शिवमंगल बियार का कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर स्वागत किया। जब वे सदर विकासखंड के रघुनाथपुर गांव पहुंचे, तो वहां एक सभा का आयोजन किया गया। भाजपा नेता शिवमंगल बियार को दूसरी बार पिछड़ा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है

"भाजपा नेता शिवमंगल बियार का चंदौली में जोरदार स्वागत, पिछड़ा वर्ग के हक के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प"

केटी न्यूज़। चंदौली 

चंदौली। रविवार को पिछड़ा आयोग के सदस्य और भाजपा नेता शिवमंगल बियार का कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर स्वागत किया। जब वे सदर विकासखंड के रघुनाथपुर गांव पहुंचे, तो वहां एक सभा का आयोजन किया गया। भाजपा नेता शिवमंगल बियार को दूसरी बार पिछड़ा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला, और बारिश के बावजूद लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। 

सभा के दौरान शिवमंगल बियार ने कहा कि भाजपा ने हमेशा पिछड़े वर्गों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष किया है और उन्हें प्रोत्साहित किया है। इसका लाभ अब पिछड़ा वर्ग उठा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने जो काम पिछड़ों के सम्मान के लिए किया है, वह पहले किसी सरकार या मंत्री ने नहीं किया। 

शिवमंगल बियार ने मुख्यमंत्री द्वारा दोबारा उन पर जताए गए भरोसे के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह इसे पूरी तरह निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछड़े वर्ग के हक और अधिकारों के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और उन्हें सफलता तक पहुंचाने में पीछे नहीं हटेंगे। 

इस कार्यक्रम में रघु बिंद, मिस्टर हसनैन खान, अमित बियार, डॉ. आरके सिंह, संदीप मौर्य, शाहनवाज खान, संतोष गुप्ता, पल्लू यादव, रमाशंकर सिंह, श्याम बिंद, सुरेंद्र द्विवेदी, मंटू सिंह, सौरभ पांडेय, और टुनटुन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।