बाबा विश्वनाथ के शरण में पहुंचे राहुल गांधी ने की दर्शन-पूजन, बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी को घेरा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में दूसरे दिन वाराणसी पहुंची। न्याय यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर जयराम नरेश, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं अनुराधा मोना सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। न्याय यात्रा गोलगड्डा से शुरू होते हुए विशेश्वरगंज, चौक होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचा. जहां पर राहुल गांधी ने भगवान विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया...........

बाबा विश्वनाथ के शरण में पहुंचे राहुल गांधी ने की दर्शन-पूजन, बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी को घेरा

 

केटी न्यूज/वाराणसी। 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में दूसरे दिन वाराणसी पहुंची। न्याय यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर जयराम नरेश, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं  अनुराधा मोना सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। न्याय यात्रा गोलगड्डा से शुरू होते हुए विशेश्वरगंज, चौक होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचा. जहां पर राहुल गांधी ने भगवान विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया।

राहुल गांधी का काफिला गोदौलिया की तरफ बढ़ा तो उन्होंने बनारस की मक्खन - मलाई का स्वाद गाड़ी के छत पर बैठ कर चखा। इस दौरान दुकानदार से भी बात किया। सुरभि पांडे ने राहुल गांधी से ऑटोग्राफ लिया। सुरभि का सेलेक्शन अभी-अभी इंडिगो में पायलट के तौर पर हुआ है। राहुल ने सुरभि को ऑटोग्राफ भी दिया और भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। इसके बाद राहुल गांधी का कारवां गोदौलिया पहुंचा जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। राहुल गांधी ने दौरान जनसभा को संबोधन किया।

राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा इस दौरान उन्होंने कहा कि मणिपुर से महाराष्ट्र तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की गई है।  यह यात्रा यूपी में पहुंच गई है। यह यात्रा का 35 वां दिन है। हर तरफ लोग न्याय यात्रा में शामिल हो रहे है। इस दौरान राहुल गांधी ने जीएसटी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दे पर सरकार को गिरने का काम किया।

उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति से जितना जीएसटी लिया जा रहा है उतना ही अमीर व्यक्ति से लिया जा रहा है। सरकार गरीब और अमीर में कोई फर्क नहीं जानती है।राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान राहुल नाम के युवक से वार्ता की जिस पर युवक ने बताया कि वह 2018 में इंटर पास करने के बाद बेरोजगार है। उसकी पढ़ाई पर पांच लाख से ज्यादा का खर्चा हो चुका है पर उसे रोजगार नहीं मिल रहा है वह उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आया हुआ है।

इसके पहले राहुल गांधी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 25 प्रोफेसर और छात्रों के डेलिगेट्स से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने तमाम ज्वलंत मुद्दों पर छात्रों के साथ चर्चा की। विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा राहुल गांधी से बढ़ी हुई फीस नमांकन व विश्वविद्यालय में लगातार बढ़ती प्राइवेट संस्थाओं के हस्तक्षेप के बारे में चर्चा की। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सहमति जताई।

आईआईटी बीएचयू में हुए गैंगरेप को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। काफिला वाराणसी पहुंचने पर राजघाट स्थित सर्व सेवा धर्म आश्रम जिसे रेलवे द्वारा जमींदोष किया है वहां पर कुछ देर रुके जहां पर किसान नेता योगेंद्र यादव से बातचीत की।