दिन में घर-घर डॉक्टर बनकर करता था इलाज और रात में लूटपाट की घटना को देता था अंजाम, 50 हजार का रखा गया था इनाम

दिन में करता था डाक्टरी व रात में देता था लूट की घटना को अंजाम को अंजाम। एक ऐसे ही गिरोह के सरगाना को बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता बोचहां थाना क्षेत्र के तुर्की भट्टा के समीप मिली...................

दिन में घर-घर डॉक्टर बनकर करता था इलाज और रात में लूटपाट की घटना को देता था अंजाम, 50 हजार का रखा गया था इनाम

 

केटी न्यूज/पटना/मुजफ्फरपुर 

 

दिन में करता था डाक्टरी व रात में देता था लूट की घटना को अंजाम को अंजाम। एक ऐसे ही गिरोह के सरगाना को बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता बोचहां थाना क्षेत्र के तुर्की भट्टा के समीप मिली। जहां से गुप्त सूचना के आधार पर पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधी डॉक्टर गिरोह के सदस्य कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिक राज उर्फ छोटन राज के साथ उसके गिरोह के चार साथियों को गिरफ्तार किया है। वहीं छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक अपराधी भाग निकलने में सफल हो गया।

ईट भठ्ठे के पास गिरोह के सभी अपराधी डकैती की योजना का प्लान कर रहे थे। कुख्यात कार्तिक बोचहां थाना के सरवानीचक का निासी है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चौपार निवासी मो. कैश, बोचहां भगवानपुर गांव के रहने वाले विजय कुमार, धरना टोला निवासी भरत कुमार के रूप में हुई है। जबकि भागने वाले अपराधी की पहचान कर्णपुर दक्षिणी निवासी सुभाष कुमार के रूप में हुई है।। कुख्यात 50 हजार के ईनाम कार्तिक के पास से एक देसी पिस्टल, 13 पुड़िया स्मैक व मोबाइल जब्त बरामद किए गए है।

अपराधियों के पास से जब्त पिस्टल व अन्य समान

जबकि मो. कैश के पास से 16 पुड़िया स्मैक, एक जिंदा गोली, एक मोबाइल, वहीं विजय के पॉकेट में एक चाकू, 11 पुड़िया स्मैक एवं भरत के पास 10 पुड़िया स्मैक, एक मोबाइल और एक कार पुलिस ने जब्त की है। इसकी जानकारी एसएसपी राकेश कुमार ने  प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर गिरोह के चार सदस्य को पुलिस व एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया गया है।

जबकि एक सुभाष नाम का अपराधी भागने में सफल हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। इसमें एक विजय कुमार क्वैक नामक अपराधी भी पकड़ाया है। जो गांव में घूम-घूमकर मरीजों का इलाज करता था। इसी बहाने वह घर और संस्थानों की रेकी भी कर लेता था। जिसके बाद टीम के सदस्य लूट की घटना को अंजाम देते थे। 

 

 मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते

एसएसपी  राकेश कुमार ने कहा कि छोटन चार जुलाई 2023 को मीनापुर थाना के गोरीगामा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में 9.43 लाख लूटकांड का आरोपी है। इसके साथ ही बोचहां में 26 जुलाई 2023 में कूरियर कंपनी से 1.87 लाख लूटकांड का भी आरोपी रहा है। बोचहां थाने में छोटन के उपर एनडीपीएस एक्ट में भी केस दर्ज है। वहीं मो. कैश भी बोचहां थाने में लूट, एनडीपीएस एक्ट में आरोपी है।

 

एसएसपी  राकेश कुमार ने कहा कि एसटीएफ को मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से अपराधियों के जुटने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के सदस्यों के निशाने पर पेट्रोल पंप और सीएसपी संचालक थे।

पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्य मोतीपुर और बोचहां में पेट्रोल पंप और सीएसपी में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले थे। पुरे ऑपरेशन को सफल करने के लिए बोचहां थानेदार राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई की गई थी। जो सफलता पूर्वक कार्य को सम्पन्न किया। बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने बचा लिया।