मातम बहन की डोली से पहले भाई की उठी अर्थी: तिलक चढ़ाने ये भाई की चाकू से गोदकर हत्या
बहन की तिलक चढ़ाने गया भाई कि चाकू से गोदकर अपराधियों ने हत्या कर दी। जिसकी सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गणपोखरी गांव की है। हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। मृतक किशोर की पहचान नोखा थाना कोनिहा गोपालपुर निवासी टुनटुन चौहान के रूप में हुई है।

केटी न्यूज/सासाराम
बहन की तिलक चढ़ाने गया भाई कि चाकू से गोदकर अपराधियों ने हत्या कर दी। जिसकी सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। घटना बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के गणपोखरी गांव की है। हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। मृतक किशोर की पहचान नोखा थाना कोनिहा गोपालपुर निवासी टुनटुन चौहान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सुदेश चौधरी की पुत्री शादी में तिलक चढ़ाने टुनटुन गया हुआ था।
तिलक चढ़ाने के बाद घर के लोग वापस आ गये परन्तु टुनटुन वहीं रुक गया था। दो साल पूर्व मृतक टुनटुन चौधरी की का शादी हुई थी। परन्तु उसकी पत्नी अपने जीजा के प्रेम-प्रसंग के कारण भाग गयी थी। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मृतक टुनटुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के साथ अस्पताल भेज दिया। जहां बहन की डोली उठनी थी वहीं भाई की अर्थी उठ गयी है। जिससे पुरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।