दिघवारा प्रखंड जनसुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा; प्रियरंजन युवराज ने बिहार में जनसुराज सरकार का दावा किया
दिघवारा प्रखंड की कार्यवाहक समिति की घोषणा जनसुराज सारण के संयोजक प्रियरंजन युवराज की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष बच्चा प्रसाद राय द्वारा की गई।
केटी न्यूज़/छपरा
दिघवारा प्रखंड की कार्यवाहक समिति की घोषणा जनसुराज सारण के संयोजक प्रियरंजन युवराज की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष बच्चा प्रसाद राय द्वारा की गई। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए प्रियरंजन युवराज ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को पटना में जनसुराज पार्टी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिघवारा प्रखंड से बड़ी संख्या में जनसुराजी समर्थकों को इस गठन समारोह में शामिल होने और नया बिहार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि बिहार में अगली सरकार जनसुराज की होगी।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अजीत कुमार पप्पू, संगठन महासचिव के रूप में मनोज कुमार गुप्ता, महिला अध्यक्ष के रूप में मैमून निशा, किसान अध्यक्ष के रूप में शैलेंद्र सिंह, युवा अध्यक्ष के रूप में मुकेश कुमार शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में नीरज कुमार, कार्यालय प्रभारी के रूप में शंकर सिंह, प्रवक्ता के रूप में रविंद्र प्रसाद महतो और शशि भूषण साह, तथा अभियान संयोजक के रूप में अजीत सिंह की नामों की घोषणा की गई।
इस अवसर पर जिला महिला अध्यक्ष अमिता साहनी, वरिष्ठ नेत्री डॉ. कामिनी सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह, हरिहर सिंह, डॉ. अर्जुन यादव, राजनंदन यादव, ऊषा देवी, नवल यादव सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।