बिहार के सरकारी स्कूलों में एक नई व्यवस्था हुई शुरू,अब टीचर के लिए भी जरूरी है डायरी

बिहार के सरकारी स्कूलों में एक ये नई व्यवस्था शुरू की गई है। इस नई व्यवस्था को लेकर बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों को निर्देश भी दे दिया है। इसके इलावा भी राज्य के सरकारी स्कूलों में कई और बदलाव किए गए हैं।

बिहार के सरकारी स्कूलों में एक नई व्यवस्था हुई शुरू,अब टीचर के लिए भी जरूरी है डायरी

केटी न्यूज़/बिहार 

बिहार के सरकारी स्कूलों में एक ये नई व्यवस्था शुरू की गई है। इस नई व्यवस्था को लेकर बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों को निर्देश भी दे दिया है। इसके इलावा भी राज्य के सरकारी स्कूलों में कई और बदलाव किए गए हैं।इस नियम के तहत स्कूलों में अब छात्रों के साथ-साथ टीचर्स पर भी सख्ती की जाएगी। छात्रों की तरह ही टीचर्स की भी डायरी बनाई जाएगी। इस डायरी में टीचर्स को बताना होगा कि उन्होंने विद्यार्थियों को क्या पढ़ाया और आगे क्या पढ़ाएंगे। 

अपर मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार, इस व्यवस्था के तहत सभी टीचर्स को अलग से एक डायरी मिलेगी। इस डायरी में उन्हें हर दिन अपनी क्लास का विवरण देना होगा। इस डायरी में टीचर्स को बताना होगा कि उन्होंने आज कौन सी क्लास को कौन सा विषय पढ़ाया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताना होगा कि वह अगले दिन छात्रों को क्या पढ़ाएंगे। वहीं हर दिन स्कूल के हेडमास्टर इस डायरी को वेरीफाई करेंगे।

 

नई व्यवस्था के तहत अब स्कूल के हेडमास्टरों के पास भी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की पावर होगी।शिक्षा विभाग की ये नई व्यवस्था बीएचएसयू, सक्षमता और नियमित शिक्षकों पर लागू होगी।स्कूल के हेडमास्टर भी अब अनुशंसा के आधार पर शिक्षकों का पंचायत से लेकर प्रखंड तक बदल सकते हैं। नियोजित शिक्षक इस व्यवस्था के बाहर रहेंगे। नियोजित शिक्षकों पर नई व्यवस्था के नियम लागू नहीं होंगे।