राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल का 11 वां वार्षिकोत्सव

राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल का 11 वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल का 11 वां वार्षिकोत्सव
Rising Sun International School

छात्रों को आधुनिक व ज्ञानपरक शिक्षा देना हमारा लक्ष्य - ब्रह्मा ठाकुर

- राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल का 11 वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न, छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

केटी न्यूज/डुमरांव

छात्रों को आधुनिक व ज्ञानपरक शिक्षा देना हमारा लक्ष्य है, ताकी यहां से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं आधुनिक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़ सके तथा अपने कौशल व मेधा से देश व दुनिया में डुमरांव का नाम रौशन करें। शुक्रवार को उक्त बातें राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ब्रह्मा ठाकुर के स्कूल के 11 वें वार्षिकोत्सव के मौके पर कही। इसके पहले निदेशक ब्रह्मा ठाकुर, विष्णु ठाकुर और महेश ठाकुर के साथ ही डॉ. आनंद पांडेय, डॉ शैलेश श्रीवास्तव, डॉ मालती श्रीवास्तव तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य वेंकटाशन सर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एंकरिंग, नाट्य, नृत्य और सामूहिक गान, वेलकम सॉन्ग की प्रस्तुती कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही विद्यालय के पिछले दस वर्षों के सफर पर प्रकाश डालते हुए निदेशक ब्रह्मा ने कहा कि उनका एकमात्रा लक्ष्य छात्रों को आधुनिक ज्ञानपरक शिक्षा देने तथा उनमें नैतिक गुणों का विकास करने का है। पिछले दस वर्षों में इस लक्ष्य पर अनवरत काम किया गया है। जिसका परिणाम भी सामने आया है। यहां से पढ़ाई पूरी करने वाले कई छात्रों ने विविध क्षेत्रों में अपना नाम रौशन किया है।न्न विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही अनुशासन कायम रखने में शिक्षकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्रों की प्रस्तुति ही इस स्कूल के कार्यशैली का प्रमाण है। जिसके हकदार यहां के सभी शिक्षक है। उन्होंने विद्यालय परिवार पर भरोसा जताने वाले अभिभावकों के प्रति आभार भी जताया।

इस मौैके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं में ऋषभ, वर्तिका, आरोही, दिव्या, नंदिनी, आराध्या, जायरा, जानवी, आस्था, मीरा, नव्या, मनसा, रागिनी, आरती, रौशनी, भूमि, अर्पिता, जूली, सुप्रिया, नम्रता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

विद्यालय के नृत्य शिक्षिका रूपम एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं मुर्मू, भुजेल, संदीप, सुशोभित, सान्या, आद्या, शशि प्रधान, प्रहलाद, विष्णु सर का प्रयास सराहनीय रहा। कार्यक्रम का समापन छात्र-छात्राओं को उनकी वार्षिक उपलब्धियां को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के निदेशक ब्रह्मा ठाकुर व महेश ठाकुर तथा प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर किया गया। स्मृति चिन्ह पाने वाले छात्र-छात्राओं में अपेक्षा, सुप्रिया, रिसव, निशा, भूमि, रोहित रहें। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।