24 अगस्त से शुरू होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, सभी अभ्यर्थी की बायोमे​ट्रिक जांच होगी, 8 लाख होंगे शामिल

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इससे बड़ी 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके संबंध में बीपीएससी ने कहा है कि परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित होगी।

24 अगस्त से शुरू होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, सभी अभ्यर्थी की बायोमे​ट्रिक जांच होगी, 8 लाख होंगे शामिल
केटी न्यूज़, पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। इससे बड़ी 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके संबंध में बीपीएससी ने कहा है कि परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित होगी। इसके लिए । सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के अंदर हॉल में और प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं। हर अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच भी होगी। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले प्रवेश बंद हो जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी 21 अगस्त से बीपीएससी के वेबसाइट पर दी जा रही है। पहली पाली में सुबह 9 बजे और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे के बाद किसी भी स्थिति में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। शिक्षक भर्ती नियमावली के अनुसार एक अभ्यर्थी तीन बार ही परीक्षा में भाग ले सकते हैं। 
प्रवेश पत्र में है क्यू आर कोर्ड अंकित 
प्रवेश पत्र में क्यू आर कोर्ड अंकित है। गेट पर इसे स्कैन करते ही अभ्यर्थी की पूरी जानकारी मिल जाएगी। समानता होने पर ही प्रवेश मिलेगा। अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी होगी। फेस जांच भी होगा। प्रश्न पत्र का बक्सा केंद्राधीक्षक के कमरे में नहीं जाएगा। अभ्यर्थियों के किसी एक कमरे में रखा जाएगा। उनके सामने ही बाक्स का सील टूटेगा। दूसरे कमरों में भी सील बंद प्रश्न पत्र ही भेजे जाएंगे।