जाने कब से होगी सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी , , शिक्षा विभाग ने की घोषणा
बिहार के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां दो जून से 21 जून 2025 तक होंगी। छुट्टी के दौरान कक्षा पांचवी व छठीवीं वर्ग के गणित में कमजोर चयनित विद्यार्थियों के लिए विशेष गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की गणितीय दक्षता को मजबूत करना होगा।

2 जून से होगी सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी
केटी न्यूज/पटना
बिहार के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां दो जून से 21 जून 2025 तक होंगी। छुट्टी के दौरान कक्षा पांचवी व छठीवीं वर्ग के गणित में कमजोर चयनित विद्यार्थियों के लिए विशेष गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की गणितीय दक्षता को मजबूत करना होगा। यह समर कैंप का संचालन प्रथम संस्था के सहयोग से किया जायेगा। कैंप गांव और टोला स्तर पर आयोजित किया जायेगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे कैंप का लाभ ले सके। प्रत्येक कैंप में 10 से 15 विद्यार्थी शामिल किये जायेगें। होंगे। समर कैंप में पढ़ाने की जिम्मेदारी पॉलिटेक्निक संस्थानों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, एनसीसी कैडेट्स, बिहार कौशल विकास मिशन के कुशल युवा, शिक्षा सेवकों, प्रशिक्षु डायट, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, जीविका दीदियों द्वारा प्रेरित युवक-युवतियां, तथा प्रथम और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को सौंपी जाएगी।
एसइआर टूल्स के माध्यम से चिह्नित विद्यार्थियों को गांव व टोलों में जाकर प्रतिदिन 1 से 1.5 घंटे गणित का विशेष प्रशिक्षण देंगे। कैंप प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे और शाम 5 से 7 बजे के बीच आयोजित किया जायेगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी डीईओ और समग्र शिक्षा के डीपीओ को पत्र जारी कर स्वयंसेवकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने और समर कैंप को सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश जारी किया गया है।