शिक्षा विभाग में मचा हडकंप: एक दिन में की गई 33 शिक्षकों को बर्खास्त
बिहार के शिक्षा जगत में शुक्रवार को हडकंप मच गया। जहां एक साथ एक दिन में 33 शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। मामला बिहार के गोपालगंज जिले की है। जहां 33 शिक्षकों को एक साथ सेवा से मुक्त करने का निर्देश जारी किया गया। शिक्षा विभाग की इस बड़ी कार्यवाई के बाद कई शिक्षकों में दहशत भी है।

केटी न्यूज/ पटना
बिहार के शिक्षा जगत में शुक्रवार को हडकंप मच गया। जहां एक साथ एक दिन में 33 शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। मामला बिहार के गोपालगंज जिले की है। जहां 33 शिक्षकों को एक साथ सेवा से मुक्त करने का निर्देश जारी किया गया। शिक्षा विभाग की इस बड़ी कार्यवाई के बाद कई शिक्षकों में दहशत भी है। ज्ञात हो कि जिले में अपीलीय प्राधिकार से बिना रिक्ति के ही इन शिक्षकों की नियुक्ति हो गई थी। जब यह प्रकाश में आया तो जिले में हडकंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में इतना बड़ा कदम शिक्षा विभाग द्वारा उठाया गया है।
इतना ही नही अब इन 33 सेवा मुक्त शिक्षकों से अब वेतन की भी वसूली की प्रक्रिया की जाएगी। आदेश के खिलाफ इन शिक्षकों ने अपील भी दायर की थी। मगर अपील तक को खारिज कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश कुमार के निर्देश पर यह कार्यवाई की जा रही है। 25 मार्च तक सभी इकाइयों को इन शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश निर्देश दिया गया है।
अगर समय रहते इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो हाई कोर्ट और उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानते हुए और भी कठोर कार्यवाई की जायेगी। इसके अलावा प्रधानाध्यापकों को यह भी आदेश दिया गया है कि इन शिक्षकों की आईडी शिक्षा कोष पोर्टल से निष्क्रिय किया जाए। जो सेवा मुक्त हुए है उसमें से ज्यादातर शिक्षक बकुंठपुर प्रखंड के हैं। इस प्रखंड के 14 शिक्षकों को सेवा मुक्त किया गया है। वहीं बरौली प्रखंड में 5, गोपालगंज सदर प्रखंड में 3, कुचायकोट से 2, फुलवरिया से 2, थावे, भोरे, विजयीपुर, पंचदेवरी एवं मांझा प्रखंड में एक-एक शिक्षक को बर्खास्त किया गया है।