STET में आवदेन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, सर्वर स्लो की मिल रही थी शिकायत

बिहार के उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हो रहे एसटीईटी परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ा कर अब 25 अगस्त कर दी गई है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक निर्धारित की गई थी।

STET में आवदेन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 25 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन, सर्वर स्लो की मिल रही थी शिकायत
केटी न्यूज़, पटना। बिहार के उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हो रहे एसटीईटी परीक्षा की आवेदन तिथि बढ़ा कर अब 25 अगस्त कर दी गई है। इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त तक निर्धारित की गई थी। लेकिन, सर्वर स्लो होने के कारण हजारों अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है। मंगलवार की सुबह से ही वेबसाइट पर 404 पेज नॉट फाउंड लिखा हुआ आ रहा है।
अनुरोध पर तिथि बढ़ा कर 25 अगस्त कर दी गई 
कई अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया कहा था कि सर्वर ठीक नहीं रहने के कारण आवेदन से हजारों छात्र वंचित रह गए हैं। इसके लिए तिथि बढ़ाई जानी चाहिए उन्होंने बिहार बोर्ड से अनुरोध किया था। इसके बाद अब तिथि बढ़ा कर 25 अगस्त कर दी गई है। एसटीईटी का आयोजन 2019 के बाद अभी हो रहा है। 
सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन नहीं रहने के कारण छात्र आवदेन से वंचित 
एसटीईटी आवदेन में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन नहीं रहने के कारण हजारों छात्र आवदेन से वंचित हैं। बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि अपीयरिंग छात्रों तथा विषय अनिवार्यता को हटाकर सभी छात्रों से एसटीईटी का आवेदन लिया जाए। पेपर 1 में पास अभ्यर्थी माध्यमिक तथा पेपर 2 में पास अभ्यर्थी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए योग्य हो जाएंगे।