बीजेपी कार्यालय का घेराव कर रहे नियोजित शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां
केटी न्यूज/पटना
बीजेपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे नियोजित शिक्षकों को हटाने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस टीम बुलाई गयी। पुलिस कर्मियों ने नियोजित शिक्षकों पकड़-पकड़कर बीजेपी कार्यालय के बाहर से हटाया लेकिन जब नियोजित शिक्षक वहां से हटने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस कर्मियों ने लाठीचार्ज कर दी। इस दौरान महिला शिक्षकों को भी पीटा गया। जिससे बीजेपी कार्यालय के पास अफरा-तफरी मच गयी। नियोजित शिक्षक अपनी मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे।
बता दें कि इससे पहले नियोजित शिक्षकों ने पटना में मशाल जुलूस निकाली थी और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। पटना की सड़कों पर नियोजित शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर केके पाठक के फरमान को चुनौती दे डाली थी।
नियोजित शिक्षकों ने उस वक्त यह ऐलान किया था कि यदि केके पाठक ने अपने फरमान को वापस नहीं लिया तो 13 फरवरी को वो विधानसभा का घेराव करेंगे। लेकिन आज उन्हें गर्दनीबाग में ही रोक लिया गया विधानसभा की ओर बढ़ने नहीं दिया गया।
जिसके बाद 13 फरवरी की शाम नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बीजेपी कार्यालय पहुंच गये और प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन जब वे बीजेपी कार्यालय के पास से हटने को तैयार नहीं हुए तब पुलिसवालों ने नियोजित शिक्षकों पर लाठीचार्ज कर दी।