बिहार के सभी स्कूल 15 जून तक बंद,टीचर की भी रहेगी छुट्टी

बिहार में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां 15 जून तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।

बिहार के सभी स्कूल 15 जून तक बंद,टीचर की भी रहेगी छुट्टी
School Closed

केटी न्यूज़/बिहार

बिहार में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां 15 जून तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। मौसम विभाग ने गर्मी का अलर्ट जारी किया है।इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए 11 से 15 जून तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित किया जाता है। इस दौरान सभी स्कूलों के शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे।जिसके चलते छात्रों और शिक्षकों को भीषण गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के लिए सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

भीषण गर्मी और हिटवेव को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को आगामी 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। केके पाठक की विदाई के बाद शिक्षकों के लिए यह राहत भरी खबर है।

माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने यह आदेश कई जिलों में बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद लिया है। दरअसल बिहार में 13 जिलों में भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था। इसके बाद भी बिहार के सभी सरकारी स्कूल में पढ़ाई शुरू हो गई है। आज भीषण गर्मी की वजह से कई जिलों के स्कूलों में बच्चों की तबीयत ख़राब हो गई। बिहार में भीषण गर्मी के कारण पिछले दिनों स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के बेहोश होने की खबरें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर 9 जून तक सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना पड़ रहा था। इस बार शिक्षकों को भी राहत मिली है।