डीएम साहिला का औचक निरीक्षण, समाहरणालय में अव्यवस्था पर सख्त रुख
जिलाधिकारी साहिला ने शुक्रवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे समाहरणालय परिसर एवं अंतर्गत संचालित विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों में साफ-सफाई की बदतर स्थिति, संचिकाओं का अव्यवस्थित रख-रखाव और कर्मियों की अनुशासनहीनता सामने आने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

-- कई शाखाओं में गंदगी और फाइलों का बेतरतीब हाल, अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी साहिला ने शुक्रवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे समाहरणालय परिसर एवं अंतर्गत संचालित विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण कर प्रशासनिक व्यवस्था की हकीकत परखी। निरीक्षण के दौरान कई कार्यालयों में साफ-सफाई की बदतर स्थिति, संचिकाओं का अव्यवस्थित रख-रखाव और कर्मियों की अनुशासनहीनता सामने आने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने आपदा शाखा, पंचायत शाखा, दिव्यांगजन कोषांग सहित अन्य कार्यालयों का गहन जायजा लिया। इन शाखाओं में साफ-सफाई की स्थिति को उन्होंने “काफी असंतोषजनक” बताते हुए नाराजगी जाहिर की। फर्श, फर्नीचर, गलियारे और कार्यालय कक्षों में धूल-मिट्टी जमी मिली, वहीं कई स्थानों पर अनुपयोगी सामान और पुराने उपकरण बेतरतीब ढंग से रखे पाए गए।

-- साफ-सफाई में लापरवाही पर फटकार
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाहरणालय जिले का प्रमुख प्रशासनिक केंद्र है और यहां की व्यवस्था से आम जनता पर प्रशासन की छवि बनती है। ऐसे में गंदगी और अव्यवस्था किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने सभी शाखा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपनी-अपनी शाखाओं की साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्वयं सुनिश्चित करें तथा अनावश्यक सामग्री और उपकरणों को तुरंत हटवाएं।
-- फाइल प्रबंधन पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान संचिकाओं के रख-रखाव में भी भारी खामियां पाई गईं। कई शाखाओं में फाइलें अस्त-व्यस्त हालत में रखी मिलीं, जिससे कार्य निष्पादन में देरी की आशंका जताई गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय नियमों के अनुरूप संचिकाओं का रख-रखाव किया जाए। अकार्यरत एवं पुराने मामलों से संबंधित संचिकाओं को विधिवत अभिलेखागार में भेजना सुनिश्चित किया जाए, ताकि कार्यालयों में अनावश्यक बोझ न रहे और कार्य सुचारु रूप से हो सके।

-- एक साथ अवकाश पर कर्मी, व्यवस्था प्रभावित
दिव्यांगजन कोषांग, सैनिक कल्याण शाखा और अभिलेखागार में एक साथ बड़ी संख्या में कर्मियों के अवकाश पर रहने की जानकारी सामने आई। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के कार्य प्रभावित होते हैं। उन्होंने सभी शाखा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एक साथ अधिक संख्या में कर्मियों का अवकाश स्वीकृत न किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यालयीन कार्य बाधित न हो।
-- पूरे परिसर की सफाई का जिम्मा नजारत उप समाहर्ता को
जिलाधिकारी ने नजारत उप समाहर्ता, बक्सर को निर्देशित किया कि पूरे समाहरणालय परिसर में समुचित और नियमित साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि केवल कार्यालय कक्ष ही नहीं, बल्कि गलियारे, सीढ़ियां, शौचालय और बाहरी परिसर भी स्वच्छ और व्यवस्थित दिखना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अंत में स्पष्ट किया कि भविष्य में पुनः निरीक्षण किया जाएगा और यदि सुधार नहीं मिला तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई से भी परहेज नहीं किया जाएगा।

