नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक लिया गया फैसला अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में पार्क होगा निर्माण
- बैठक में डुमरांव के विकास के लिए 19 सूत्री प्रस्ताव पर हुई चर्चा
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार को डुमरांव नगर परिषद बोर्ड की सधारण बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन सुनीता गुप्ता व संचालन ईओ अनिरूद्ध प्रसाद ने किया। बैठक में कुल 19 सूत्री प्रस्ताव पर चर्चा की गई तथा कई योजनाओं को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। बैठक की शुरूआत पिछली बैठक के प्रस्ताव की संपुष्टि के साथ हुई। वही इस दौरान अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में पार्क निर्माण पर विचार, नप के वार्ड नं 33 स्थित सर्किट हाउस अतिथि गृह भवन का मरम्मती रंग रोगन, नगर परिषद् कार्यालय के छत मरम्मती समेत कई अन्य विषयों पर बारी बारी से चर्चा की गई। बैठक में नप कैम्पस में नाली निर्माण कराने पर स्वीकृति नगर परिषद वार्ड नं 01 से 16 तक स्ट्रीट लाईट लगाने, नाली गली योजना का प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार, वार्ड 27 में सुरत राय पोखरा एवं वार्ड 33 में महाकाल मंदिर के पास घाट का निर्माण एवं सिमरी मेन रोड में भैसहा नदी में घाट निर्माण की स्वीकृति बोर्ड से ली गई। जल-जीवन हरियाली योजना के तहत नगर परिषद बचे हुए कुओं का उड़ाही एवं जीर्णाेद्धार पर विचार किया गया। सभी वार्डाे में नल जल योजना के क्षतिग्रस्त पाईप पम्प एवं नल की मरम्मती एवं रोड़ रिस्टोरिंग पर चर्चा हुई। नए हाईमास्ट लाईट अधिष्ठापन पर विचार एवं नगर परिषद कार्यालय के बाउन्ड्री वाल के सटे हुए खाली पर मिटी भराई चार दीवारी एवं सैंड निर्माण का स्वीकृति, कोरोना काल का सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान पर विचार तथा कच्ची नाली-गली निर्माण पर चर्चा की गई। विस्तारित क्षेत्र को बिजली की दूधिया रोशनी से जगमगाने तथा छठ महापर्व के मौके पर सभी छठ घाटों पर चकाचक सफाई कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपमुख्य पार्षद विकास ठाकुर, सशक्त स्थाई समिति के धनजी कुमार, विजय कुमार, शाहिना खातून के अलावे कई अन्य वार्ड पार्षद उपस्थित थे।