"नासरीगंज में कछवां थाना द्वारा वाहन जांच अभियान, 10 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया"
वरीय अधिकारी के निर्देश पर कछवां थाना की पीएसआई शालू कुमारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस जांच के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
केटी न्यूज़ / रोहतास
नासरीगंज (रोहतास): वरीय अधिकारी के निर्देश पर कछवां थाना की पीएसआई शालू कुमारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस जांच के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि पीएसआई शालू कुमारी और पुलिस बल के जवानों द्वारा वाहन चालकों के हेलमेट, जूते, ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण जांच सहित अन्य बिंदुओं पर कड़ी जांच की गई।
उन्होंने बताया कि वाहन जांच के दौरान सभी वाहनों की डिक्की भी खोलकर जांच की गई। जांच में कुछ खामियां पाई गईं, जिसके कारण 10 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि वाहन जांच की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। इस अभियान में पीएसआई शालू कुमारी, पुलिस अधिकारी और वाहन चालक उपस्थित थे।