"काराकाट के सरकारी विद्यालयों में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक से जागरूकता अभियान"
काराकाट प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को यह बताया गया कि प्राकृतिक आपदाओं के समय किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है।
केटी न्यूज़ / रोहतास
काराकाट (रोहतास): काराकाट प्रखंड क्षेत्र के कई सरकारी विद्यालयों में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को यह बताया गया कि प्राकृतिक आपदाओं के समय किस प्रकार से बचाव किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में तीन टीमें कमल संगीतालय पटना, अशिकला केंद्र पटना और दीपशिखा सेवा संस्थान पटना ने प्रखंड के कुल नौ सरकारी विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन अमौरा, बरमाडीह, मोथा, जयश्री, रघुनाथपुर, अमरथा, घोपतपुर, करूप और मझरिया जैसे विद्यालयों में हुआ, जहां विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। नाटक में बताया गया कि सूखा, बाढ़, तूफान, भूकंप, वनों में आग, ओलावृष्टि और ज्वालामुखी जैसी प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान नहीं किया जा सकता है और न ही इन्हें रोका जा सकता है, लेकिन इनका प्रभाव कम किया जा सकता है, जिससे जान-माल का नुकसान न्यूनतम हो सके।
इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित करना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर नाटक टीम के सदस्य मदन पाल, राजीव कुमार, अनुपम कुमार, हीरालाल, अयोध्या प्रसाद, विद्यासागर, मंटू पासवान, सुदर्शन राम, रिंकी कुमारी, मीरा कुमारी और रेखा कुमारी सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।