पैसों की कमी नहीं है। जितना कहा गया है, उतना करो इस लाइन ने ली जान
इंसानियत कहां तक दम तोड़ चुकी है इस खबर से आप समझ जायेंगे।यूपी के प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
केटी न्यूज़/प्रयागराज
इंसानियत कहां तक दम तोड़ चुकी है इस खबर से आप समझ जायेंगे।यूपी के प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 18 साल के लड़के ने आईफोन के लिए एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए उसका बिस्तर भी जला दिया।
प्रयागराज के करेली के रहने वाले चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव घर में अकेले रहा करते थे। बगल में पड़ोसी के लड़के आदित्य मौर्या से उनकी काफी बनती थी। एक दिन घर का AC काम नहीं कर रहा था तो चन्द्र प्रकाश ने आदित्य से सर्विस सेंटर को फोन करने को कहा।तब आदित्य ने चन्द्र प्रकाश से कहा कि सर्विस सेंटर वाले ज्यादा पैसा चार्ज करेंगे।तभी चन्द्र प्रकाश ने आदित्य को अपनी बैंक की पासबुक दिखाई और कहा कि उनके पास पैसों की कमी नहीं है। जितना कहा गया है, उतना करो। उसके बाद आदित्य का दिमाग बुजुर्ग के बैंक में जमा पैसों पर लग गया और वह इस पैसे को हथियाने की जुगाड़ में लग गया।
एक दिन आदित्य ने चन्द्र प्रकाश का एटीएम भी चुरा लिया और उसका पिन नंबर भी उसने पता कर लिया। जब वो ATM से पैसा निकालता तो मैसेज चन्द्र प्रकाश के पास जाता। ऐसे में आदित्य ने उसका मोबाइल चुराने का प्लान बनाया और रात के अंधेरे में वो चन्द्र प्रकाश के घर मे घुस गया।आदित्य ने मोबाइल तो चुरा लिया लेकिन उसका पैर टेबल से टकरा गया गया, जिससे टेबल गिरा और चन्द्र प्रकाश जाग गए। चन्द्र प्रकाश ने पीछे से आदित्य को पकड़ा लेकिन आदित्य ने दरवाजे को इतनी जोर से धक्का दिया कि दरवाजे के पल्ले से चन्द्र प्रकाश के सिर पर गहरी चोट लगी और वो गिर गए।
दूसरे दिन आदित्य ने देखा कि चन्द्र प्रकाश के घर से कोई आवाज नहीं आ रही तो वह उनके घर में जायजा लेने पहुंचा। इस दौरान उसने देखा कि चन्द्र प्रकाश मृत पड़े थे। इस पर शातिर दिमाग आदित्य ने इस घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की।शातिर हत्यारे ने हत्या के बाद मृतक के बेड में आग लगा दी थी और बिजली के तारों को कुछ इस तरह से सेट किया था कि पुलिस को ये लगने लगे कि ये मौत करंट लगने से हुई।
पकड़े गए लड़के ने ये कत्ल बुजुर्ग के बैंक में जमा पैसों के लिए किया था और यही पैसा खर्च करना उसके खिलाफ सुबूत बन गया और ये पकड़ा गया।18 साल के हत्यारे आदित्य ने हत्या के बाद बड़े शातिर तरीके से सबूत मिटाने की कोशिश करी। पुलिस के आगे उसने सारे पैंतरे अपनाते हुए चालाकी से बचने की सारी कोशिश की।पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।