करंट लगने से मुर्गा दुकानदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आरा। भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव में मंगलवार दोपहर करंट लगने से एक मुर्गा दुकानदार की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
केटी न्यूज़/ आरा
आरा। भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव में मंगलवार दोपहर करंट लगने से एक मुर्गा दुकानदार की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान बरनांव गांव के शिवनाथ राम के 40 वर्षीय बेटे इंदल राम के रूप में हुई है। वह मुर्गा बेचने का काम करते थे और बरनांव स्टैंड पर अपनी दुकान चलाते थे।
मृतक के बेटे, शक्तिमान कुमार ने बताया कि घर के बाहर की बिजली की लाइन खराब हो गई थी। मंगलवार दोपहर को इंदल राम उस लाइन को ठीक कर रहे थे। जब वह बिजली के तार को दांत से काट रहे थे, तभी उन्हें करंट लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिवार ने अस्पताल में तैनात पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। घटना की सूचना पाकर जदयू के प्रदेश महासचिव और छात्र नेता सुशील सिंह टाइगर आरा सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधाया।
मृतक के परिवार में पत्नी देवांती देवी और एकलौता बेटा शक्तिमान कुमार है। घटना के बाद से मृतक के घर में मातम छा गया है और उनकी पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्य रो-रोकर बुरा हाल है।