तिलक समारोह से लौट रहे जेई को लगी गोली,जांच में जूटी पुलिस

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले के समीप सोमवार की रात फायरिंग के दौरान तिलक समारोह से लौट वापस लौट रहे जेई गोली लग गई। जख्मी जेई को गोली बाएं साइड पंजरी में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक हसन बाजार थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव निवासी अखिलेश राय का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश राय है।

तिलक समारोह से लौट रहे जेई को लगी गोली,जांच में जूटी पुलिस

केटी न्यूज/आरा

 शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले के समीप सोमवार की रात फायरिंग के दौरान तिलक समारोह से लौट वापस लौट रहे जेई गोली लग गई। जख्मी जेई को गोली बाएं साइड पंजरी में लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक हसन बाजार थाना क्षेत्र के सहेजनी गांव निवासी अखिलेश राय का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश राय है।

वह वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में रहता है एवं पटना मेट्रो रेलवे में जेई के पद पर कार्यरत है। वही जख्मी जेई के पिता आरा-बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी के अंगरक्षक बताए जा रहे है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना के अपर थानाध्यक्ष देवराज राय,अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जबकि इलाज कर रहे हैं सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को बाएं साइड सीने में गोली लगी है। गोली लगने से खून काफी बह गया है। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है। हालांकि उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। इधर जेई प्रकाश राय ने बताया कि वह अपने पिता अखिलेश राय एवं भतीजे के साथ सोमवार की रात नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा स्थित एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए गया था। सोमवार की रात तिलक समारोह से वापस घर लौटने के क्रम में जैसे ही वे लोग सदर अस्पताल से आगे शिवगंज के समीप आए।

तभी एक जगह दो लोगो के द्वारा फायरिंग की जा रही थी। जिसमें फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। साथ ही जख्मी जेई ने अपने मोहल्ले मे किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। हालांकि फायरिंग किसने और क्यों की। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।