संपत्ति विवाद में चाकू से गोदकर चाचा की हत्या करने वाला भतीजा गिरफ्तार
हर के मौलाबाग मोहल्ले से सोमवार की रात पकड़ा गया आरोपित
केटी न्यूज/आरा
नगर थाना क्षेत्र के महादेवा रोड निवासी मोबाइल मिस्त्री मंजय प्रसाद की हत्या के मुख्य आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे सोमवार की रात शहर के मौलाबाग मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपित मूल रूप से महादेवा रोड निवासी अरुण सिंह का पुत्र विशाल कुमार है। वह मंजय प्रसाद का सगा भतीजा है।
पिछले कई सालों से वह अपनी मां और भाई के साथ मौलाबाग मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दो मार्च की दोपहर टाउन थाना क्षेत्र के महादेव रोड डॉक्टर पीसी कंप्यूटर गली निवासी मंजय प्रसाद की घरेलू जमीन विवाद में भतीजे विशाल कुमार द्वारा चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी।
उस संबंध में विशाल कुमार, उसकी मां और भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई गई थी। विशाल कुमार मुख्य आरोपित था। घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी व चाकू की बरामदगी के लिए एएसपी परिचय कुमार और थाना ध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा सोमवार की रात मौलाबाग मोहल्ले में छापेमारी कर विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल खून लगा चाकू भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि खून लगे चाकू को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला पटना भेजा जाएगा। वहीं अन्य आरोपितों की घटना में संलिप्तता की जांच की जा रही है। इस मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल स्पीड ट्रायल शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा। ताकि पीड़ित पक्ष को जल्द न्याय मिल सके। टीम में प्रपुअनि सुमंत कुमार और प्रपुअनि मो. अली सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।