कलम की एजेंसी की आड़ में शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

कलम की एजेंसी की आड़ में शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

- 35 लीटर अंग्रेजी शराब, दो लाख 61 हजार रुपये नगद और स्कूटी बरामद

केटी न्यूज/आरा

जिला मुख्यालय में कलम की एजेंसी की आड़ में शराब बेचने का धंधा चल रहा था। नवादा थाना की पुलिस की ओर से मंगलवार को इसका खुलासा किया गया। इस मामले में धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। उसके किराये के घर से 35 लीटर, अंग्रेजी शराब दो लाख 61 हजार रुपये नगद और एक स्कूटी बरामद की गयी है। बरामद पैसे शराब बिक्री के बताये जा रहे हैं। गिरफ्तार धंधेबाज भोला कुमार गुप्ता उर्फ राजेश्वर गुप्ता है। वह मूल रूप से अरवल का रहने वाला है। फिलहाल आरा के महाराजा हाता की तीन नंबर गली में रहता है। उसे महाराज हाता स्थित किराये के मकान से ही सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया है। वह यूपी की जायसवाल भट्ठी से शराब खरीदकर आरा में बेचता था। पूछताछ में उसने सारी बात कबूल कर ली है। एसपी संजय कुमार सिंह की द्वारा यह जानकारी दी गयी। बताया गया कि सोमवार की रात पुलिस को महाराज हाता तीन नंबर गली के एक मकान में भारी मात्रा में शराब होने की सूचना मिली।

उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और भोला गुप्ता के किराये के मकान की तलाशी ली गयी। उस दौरान उसके घर से अलग-अलग ब्रांड की 35.34 लीटर अंग्रेजी शराब और गोदरेज से दो लाख 61 नौ सौ रुपये नगद बरामद किये गये। इधर, थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार भोला गुप्ता उर्फ राजेश्वर गुप्ता ने बताया कि उसकी कलम की तीन कंपनियों की एजेंसी है। उसी की आड़ में वह शराब का धंधा करता है। शराब का धंधा करने के लिए ही उसने स्कूटी खरीदी थी। बताया कि बरामद पैसे शराब बिक्री के हैं। एक रोज पहले स्टेशन के पास से ट्रॉली बैग से बरामद शराब भी उसी की थी।