बेलाउर पंचायत समिति सदस्य की हत्या में वांटेड श्रषि चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर

बेलाउर पंचायत समिति सदस्य की हत्या में वांटेड श्रषि चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर

पंस सदस्य की 28 अप्रैल की शाम गाेली मारी की गई थी हत्या

केटी न्यूज/आरा

जिले के उदंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य दीपक साह की हत्या में मोस्ट वांटेड टॉप टेन अपराधी श्रषि चौधरी ने सरेंडर कर दिया। पुलिस की दबिश के कारण उसने आरा कोर्ट में समर्पण किया है। श्रषि चौधरी बेलाउर गांव का ही रहने वाला है। वह पंस सदस्य हत्याकांड का मुख्य आरोपित है। उस पर पंस सदस्य को पार्टी के बहाने घर से बुलाकर ले जाने और गोली मार हत्या करने का आरोप है। उस मामले में वह पिछले करीब चार माह से फरार चल रहा था।

उसके खिलाफ उदंतनगर थाने में अन्य मामले भी दर्ज हैं। वह जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल था। हत्याकांड में बेलाउर गांव निवासी सह पंचायत के मुखिया पति सहित तीन आरोपित पहले ही जेल जा चुके हैं। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से ऋषि चौधरी के सरेंडर किये जाने की पुष्टि की है। 

एसपी ने बताया कि श्रषि चौधरी कुख्यात और टॉप टेन अपराधी है। वह हत्या सहित दो मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस की दबिश‌के कारण उसने सरेंडर किया है। हत्याकांड का पूरा सच जानने के लिए रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी। उसे जल्द ही रिमांड पर लिया जायेगा। उसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बता दें कि 28 अप्रैल

की देर शाम बेलाउर पंचायत पूर्वी के बीडीसी मेंबर दीपक साह की हत्या कर दी गयी थी। पार्टी के नाम पर घर से बुलाकर ले जाने के बाद उन्हें गोलियों से भून दिया गया था। उस मामले में चुनावी रंजिश में बेलाउर पंचायत के मुखिया पति उपेंद्र चौधरी, कुख्यात बूटन चौधरी और श्रषि चौधरी सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

दर्ज करायी गयी थी। घटना के अगले दिन पुलिस द्वारा मुखिया पति सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हालांकि श्रषि चौधरी सहित अन्य आरोपित फरार चल रहे थे। उसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। उससे परेशान होकर श्रषि चौधरी द्वारा कोर्ट में समर्पण कर दिया गया।