झगड़े के बाद पति के अवैध संबंध से नाराज महिला तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी
ट्रेन की चपेट में महिला की मौत, बेटा व छोटी बेटी गंभीर रूप से जख्मी; भागने से बची बड़ी बेटी की जान
पति के अवैध संबंध को ले दोनों के बीच चल रहा था विवाद, झगड़े के बाद बिगड़ी बात
केटी न्यूज/आरा
अवैध संबंध को लेकर पति से झगड़े के बाद एक महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया। खुदकुशी करने के लिए वह अपने तीन बच्चों के साथ रेलवे ट्रेन के सामने खड़ी हो गयी। उसमें महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। वहीं, उसका बेटा और छाेटी बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसमें उसके बेटे का पैर कट गया है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है। बेटी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं ट्रेन आते देख उसकी बड़ी बेटी ज्योति कुमारी किसी तरह ट्रैक
से भाग निकली, जिससे उसकी जान बच गयी। मृतक नवादा थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल स्थित गली निवासी मनीष कुमार की 25 वर्षीया पत्नी गुड़िया देवी थी। घायलों में उसकी 10 वर्षीय पुत्री जया कुमारी और पांच वर्षीय पुत्र कौशिक कुमार शामिल है। घटना आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी के समीप न्यू ओवरब्रिज के नजदीक शनिवार की सुबह की है। घटना को लेकर देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलने पर रेल पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि गुड़िया देवी को अपने पति मनीष कुमार का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध होने का संदेह था। उसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। शनिवार की सुबह पति को घर बुलाने को लेकर गुड़िया देवी का मोबाइल पर पति के साथ झगड़ा हुआ। तब मनीष कुमार द्वारा घर आने से इनकार कर दिया गया। उसके बाद गुड़िया देवी अपने तीनों बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची और हाथ पकड़ कर बैठ गयी।
कुछ देर के बाद हिमगिरि ट्रेन आ गयी। उसकी चपेट में आने से गुड़िया देवी, उसका बेटा और बेटी जख्मी हो गए। उसके बाद तीनों को अस्पताल लाया गया। वहां गुड़िया देवी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। मामूली रूप से जख्मी छोटी बेटी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
ट्रक आते देख भागने लगे बच्चे :
मनीष कुमार की बड़ी बेटी ज्योति कुमारी ने बताया कि सुबह में झगड़े के बाद उसकी मां गुस्से उसे, उसके भाई कौशिक और बहन जया कुमारी को लेकर आरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी गुमटी साइड न्यू ओवरब्रिज स्थित रेलवे ट्रैक पहुंची। वहां वह तीनों का हाथ पकड़ कर ट्रैक पर बैठ गयी। जाकर सभी के साथ बैठ गई। तभी हिमगिरि ट्रेन आ
गयी। उसे देख तीनों भाई बहन मां का हाथ छुड़ाकर भागने लगे। तब मां ने उसके भाई कौशिक का हाथ पकड़ लिया, जबकि वह और उसकी छोटी बहन जया कुमारी अपनी मां का हाथ छुड़ाकर भाग गयी। भागने के क्रम में उसकी छोटी बहन जया कुमारी घायल हो गयी। वही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
उसका भाई कौशिक कुमार भी ट्रेन की चपेट में आने से वह भी बुरी तरह घायल हो गया। उसके बाद उसी ट्रेन से जा रहे यात्रियों द्वारा उन्हें सदर अस्पताल लाया गया। वहां उसकी मां को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि प्राथमिक उपचार करने के बाद उसके छोटे भाई कौशिक कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। हादसे में उसके भाई कौशिक कुमार का दाहिना पैर कट गया है।