अपराध पर लगाम लगाने और सूचना तंत्र को मजबूत करने का एसपी ने दिया टास्क

अपराध पर लगाम लगाने और सूचना तंत्र को मजबूत करने का एसपी ने दिया टास्क

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर एसपी ने अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने और समय पर कार्रवाई करने का टास्क दिया है। उसके लिए गांव स्तर तक सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया है। खासकर चौकीदारों को असामाजिक तत्वों की हर गतिविधियों पर नजर रखने और समय पर वरीय अफसरों को सूचित करने का निर्देश दिया है। तरारी थाने के निरीक्षण के दौरान

एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है। शनिवार की दोपहर जिले के दक्षिणी इलाके का हाल जानने निकले एसपी अचानक तरारी थाना पहुंच गए। उस दौरान उन्होंने थाने का घूम-घूमकर जायजा लिया। फाइलों को खंगाला और गंभीर कांडों की समीक्षा की। मौके पर उपस्थित अफसरों को पेंडिंग केस के डिस्पोजल और अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया। आगामी मोहर्रम पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया। 

एसपी ने चौकीदारों की परेड ली और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को टास्क दिया। कहा कि अगर कोई अपराधी तत्व दिखे, जो किसी घटना को अंजाम दे सकता है। उसके बारे में तत्काल थानाध्यक्ष को सूचित करें और गिरफ्तारी करवायें। उसके अलावा भूमि विवाद को लेकर होने वाले विवाद और शराब के धंधेबाजों पर भी नजर रखने एवं वरीय अफसरों को सूचना देने का निर्देश दिया। कहा कि सतर्कता

से अपराध की रोकथाम की जा सकती है और अपराधियों की गिरफ्तारी में भी सफलता मिल सकती है। उस काम में चौकीदारों का अहम रोल अदा करना होगा। बता दें कि भोजपुर एसपी क्राइम कंट्रोल को लेकर लगातार थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। उसके तहत अपराध, शराब के धंधे और भूमि विवाद के जरिए होने वाली घटनाओं की रोकथाम को लेकर अफसरों से चौकीदारों तक को टास्क दे रहे हैं।