एनडीए के चुनावी रैली में उमड़ा जनसैलाब, बोले अमित शाह मोदी सरकार में देश सुरक्षित
बक्सर विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पारा तेजी से चढ़ चुका है। इसी क्रम में शुक्रवार को बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में भारत के गृहमंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह की विशाल आम सभा ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया। जनसैलाब से सराबोर इस मैदान में लोगों की भारी उपस्थिति यह संकेत देती दिखी कि बक्सर में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।
-- एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में गृहमंत्री ने की जोरदार अपील, कहा बक्सर की रफ्तार को फिर देना होगा धार
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पारा तेजी से चढ़ चुका है। इसी क्रम में शुक्रवार को बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में भारत के गृहमंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह की विशाल आम सभा ने माहौल को पूरी तरह चुनावी रंग में रंग दिया। जनसैलाब से सराबोर इस मैदान में लोगों की भारी उपस्थिति यह संकेत देती दिखी कि बक्सर में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।

आम सभा की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह यादव द्वारा किया गया। मंच पर एनडीए के सभी प्रमुख उम्मीदवार मौजूद थे। बक्सर से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा, राजपुर से जदयू प्रत्याशी संतोष कुमार निराला, डुमरांव से जदयू के राहुल सिंह, ब्रह्मपुर से लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय तथा शाहपुर (आरा) से भाजपा के राकेश ओझा सभा के दौरान कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। सभा में लोजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, रालोमो जिला अध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा तथा हम पार्टी के जिला अध्यक्ष बलिराम कुशवाहा सहित कई अन्य गणमान्य राजनीतिक नेता भी उपस्थित रहे।

-- एनडीए प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर किया सम्मान
स्वागत भाषण देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने सभी प्रत्याशियों को माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। उनके नेतृत्व में बिहार और विशेष कर बक्सर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। भुवन ने विश्वास व्यक्त किया कि विधानसभा चुनाव में जनता एनडीए प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएगी।
-- प्रत्याशियों ने विकास और सुरक्षा को बताया प्राथमिकता
एनडीए प्रत्याशियों ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास का खाका रखा। उनकी प्राथमिकताएं शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने पर केंद्रित रहीं।बक्सर से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने कहा कि बिहार और केंद्र में डबल इंजन की सरकार चल रही है। इसलिए शाहाबाद के चारों ओर विकास की गंगा बहाने के लिए एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाना आवश्यक है। उन्होंने स्वयं को जनता का सेवक बताते हुए कहा कि वह 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे।
-- अमित शाह के संबोधन पर टिकी रही निगाहें
सभा का मुख्य आकर्षण माननीय गृहमंत्री अमित शाह का उद्बोधन रहा। मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नारेबाजी के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उत्साहित भीड़ को देख शाह भी जोश से भरे दिखे।उन्होंने कहा कि बक्सर एक पवित्र नगरी है, जहां भगवान श्रीराम ने गुरुकुल शिक्षा ली थी। यह धरा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत की अनमोल पहचान रखती है।

अमित शाह ने कहा कि बिहार में कुछ क्षेत्रों में विकास की गति धीमी पड़ी है, जिसे रफ्तार देने की जिम्मेदारी अब बक्सर की जनता के हाथ में है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बक्सर से आनंद मिश्रा, राजपुर से संतोष निराला, डुमरांव से राहुल सिंह, ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय और शाहपुर से राकेश ओझा को विजयी बनाकर एनडीए की सरकार को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है और विकास की यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है।
-- चारों विधानसभाओं से उमड़े रहे समर्थकों के हुजूम
सभा स्थल पर सभी चारों विधानसभाओं से भाजपा और एनडीए समर्थकों का भारी जनसमूह पहुंचा। पुरुष, महिला और युवा वोटरों की उपस्थिति यह दर्शाती रही कि चुनावी मैदान में एनडीए पूरी तैयारी के साथ उतर चुका है।ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित यह आम सभा चुनावी रण में एनडीए की ताकत का स्पष्ट प्रदर्शन मानी जा रही है। अब बक्सर की जनता यह तय करेगी कि इस विकास के बिगुल की गूंज कितनी दूर तक सुनाई देगी।
