पुलिस की सक्रियता से ट्रैक्टरचालक का मोबाईल झपट भाग रहे दो उचक्के गिरफ्तार, बाइक जप्त
डुमरांव पुलिस की सक्रियता से एक ट्रैक्टरचालक का मोबाईल झपट भाग रहे दो उचक्के पकड़े गए। पुलिस ने उनकी बाइक भी जप्त कर ली है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिबरन राय के डेरा ( अकालुपुर ) के समीप स्थित जवहरी मंदिर के पास की है। मिली जानकारी अनुसार अहिबरन राय के डेरा निवासी व पेशे ट्रैक्टर चालक पंकज कुमार पिता बिरेन्द्र यादव दोपहर में अपनी ट्रैक्टर लेकर डुमरांव की तरफ आ रहा था।

-- डुमरांव थाना क्षेत्र के अहिबरन राय के डेरा ( अकालुपुर ) गांव के समीप की है घटना, पुलिस की त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने की प्रशंसा
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस की सक्रियता से एक ट्रैक्टरचालक का मोबाईल झपट भाग रहे दो उचक्के पकड़े गए। पुलिस ने उनकी बाइक भी जप्त कर ली है। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिबरन राय के डेरा ( अकालुपुर ) के समीप स्थित जवहरी मंदिर के पास की है। मिली जानकारी अनुसार अहिबरन राय के डेरा निवासी व पेशे ट्रैक्टर चालक पंकज कुमार पिता बिरेन्द्र यादव दोपहर में अपनी ट्रैक्टर लेकर डुमरांव की तरफ आ रहा था।

जैसे ही वह जवहरी मंदिर के समीप पहुंचा कि उसके मोबाईल पर किसी को फोन आ गया। वह ट्रैक्टर की स्पीड कम कर फोन पर बात करने लगा, इसकी दौरान एक बाइक जिसका रजिस्ट्शन नंबर बीआर 44 वाई 1714 था पर सवार दो उचक्के तेजी से ट्रैक्टर के समीप पहुंचे, इस दौरान एक उचक्का बाइक र्स्टाट रखा, जबकि दूसरेने ट्रैक्टर चालक का मोबाईल झपट लिया। इसके बाद दोनों अकालपुर की तरफ भागने लगे। इधर शोरगुल मचा ट्रैक्टर चालक उनका पीछा करने लगा। संयोग से उसी समय डुमरांव थाने की गश्ती टीम उधर से गुजर रही थी।

ट्रैक्टर चालक ने गश्ती टीम को घटना से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से ट्रैक्टर चालक का मोबाईल भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार उचक्कों की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के वैदा गांव निवासी मुकेश कुमार पिता मंगरू प्रसाद व पिंटू कुमार पिता सोहराई यादव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आगामी विस चुनाव को लेकर पुलिस काफी मुश्तैद है तथा थाना क्षेत्र के सभी मार्गों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उचक्कों की गिरफ्तारी इसी का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि चोर-उचक्कों, तस्करों तथा अपराधियों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है। दूसरी तरफ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की पीड़ित पक्ष व ग्रामीणों में जमकर तारीफ की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस इसी तरह से मुश्तैदी दिखाए तो चोर-उचक्के हवालात में नजर आएंगे।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इस घटना के बाद उचक्कों में भय व्याप्त हो गया है।
