दागदार हुई खाकी: शराब के नशे में गिरफ्तार हुए बिसैप के हवलदार व प्रशिक्षु महिला सिपाही

शराबंदी वाले बिहार में जिस खाकी पर शराब पीने वाले तथा तस्करों को पकड़ने की जिम्मेवारी है, वहीं शराब की नशे में धूत हो कानून का उल्लंघन कर रहे है। ताजा मामला डुमरांव के हरियाणा फार्म स्थित बिहार सैन्य पुलिस के प्रशिक्षण कैंप का है, जहां प्रशिक्षण लेने आई एक महिला प्रशिक्षु सिपाही प्रियंका कुमारी व हवलदार रामाश्रय कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।

दागदार हुई खाकी: शराब के नशे में गिरफ्तार हुए बिसैप के हवलदार व प्रशिक्षु महिला सिपाही

-- शनिवार की रात कैंप परिसर में शराब पीकर दोनों मचा रहे थे उत्पात, पूर्व में भी शराब के सेवन को लेकर बदनाम रहा है बिसैप परिसर

केटी न्यूज/डुमरांव

शराबंदी वाले बिहार में जिस खाकी पर शराब पीने वाले तथा तस्करों को पकड़ने की जिम्मेवारी है, वहीं शराब की नशे में धूत हो कानून का उल्लंघन कर रहे है। ताजा मामला डुमरांव के हरियाणा फार्म स्थित बिहार सैन्य पुलिस के प्रशिक्षण कैंप का है, जहां प्रशिक्षण लेने आई एक महिला प्रशिक्षु सिपाही प्रियंका कुमारी व हवलदार रामाश्रय कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है।यह कार्रवाई बिसैप के एएसआई मनोज कुमार के आवेदन पर डुमरांव थाने की पुलिस ने की है। घटना शनिवार रात की है। डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम भेज दोनों को हिरासत में ले मेडिकल जांच करवाई गई, जहां दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई।

इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना के बाद खाकी एक बार फिर से दागदार हुई है, वहीं रविवार को शहर में पूरे दिन इसकी चर्चा होते रही कि जब खाकीवाले ही शराब के नशे में उत्पात मचाएंगे तो शराब तस्करी को कौन रोकेगा। वहीं प्रशिक्षु महिला सिपाही के शराब पीने से कई सवाल खड़े हो रहे है। गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी बिसैप परिसर शराब पीने को लेकर सुर्खियों में रहा है। पूर्व में यहां के जवानों व बंझूडेरा के ग्रामीणों के बीच हुए विवाद की वजह भी शराब ही बताई जा रही है। जबकि एक बार एक दारोगा को इस परिसर से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था।