सिमरी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोकतंत्र का संकल्प, बूथ 175 पर दिलाई गई मतदाता शपथ
सिमरी प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय परिसर स्थित बूथ संख्या 175 पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और लोकतांत्रिक भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक शत्रुंजय दूबे ने की। इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों, शिक्षकों, प्रखंड स्तरीय कर्मचारियों एवं उपस्थित मतदाताओं ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने की शपथ ली।
-- कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक शत्रुंजय दूबे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम, कर्मियों व मतदाताओं ने निष्पक्ष मतदान का लिया संकल्प
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय परिसर स्थित बूथ संख्या 175 पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह और लोकतांत्रिक भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक शत्रुंजय दूबे ने की। इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कर्मियों, शिक्षकों, प्रखंड स्तरीय कर्मचारियों एवं उपस्थित मतदाताओं ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने की शपथ ली।कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने भारत के नागरिक के रूप में लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लिया।

शपथ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि मतदाता निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।प्रधानाध्यापक शत्रुंजय दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को याद दिलाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव होते हैं और हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाए।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कर्मियों और मतदाताओं ने एक स्वर में लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।

वक्ताओं ने युवाओं और नए मतदाताओं से विशेष रूप से अपील की कि वे मतदान को केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य समझें और प्रत्येक चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इस आयोजन ने सिमरी प्रखंड में मतदाता जागरूकता का सकारात्मक संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विश्वास को और मजबूत करना तथा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराना रहा। उपस्थित लोगों ने इसे एक प्रेरणादायक पहल बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावे प्रखंड के सभी बूथों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।

