मायावती के जन्मदिन पर सेवा का संदेश, गरीब बस्ती में बांटी गईं किताबें व मिठाइयां
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का 70वां जन्मदिन चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में सादगी, सेवा और सामाजिक सरोकार के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर किसी भव्य आयोजन या शक्ति प्रदर्शन के बजाय समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने आयोजन को खास बना दिया।
-- चौसा में सादगी से मनाया गया बसपा सुप्रीमो का 70वां जन्मदिन, बच्चों की शिक्षा को दिया गया बढ़ावा
केटी न्यूज/चौसा
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का 70वां जन्मदिन चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में सादगी, सेवा और सामाजिक सरोकार के भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर किसी भव्य आयोजन या शक्ति प्रदर्शन के बजाय समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को केंद्र में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने आयोजन को खास बना दिया।नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ. मनोज कुमार यादव एवं नगर पंचायत चेयरमैन किरण देवी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजन के दौरान गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों के बीच शैक्षणिक पुस्तकें वितरित की गईं तथा उन्हें मिठाइयां खिलाकर जन्मदिन की खुशियां साझा की गईं। बच्चों के हाथों में किताबें और चेहरे पर मुस्कान पूरे कार्यक्रम की सार्थकता को बयां कर रही थीं।कार्यक्रम का मूल उद्देश्य शिक्षा के महत्व को रेखांकित करना और गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना रहा। आयोजकों ने कहा कि शिक्षा ही वह मजबूत आधार है, जिससे समाज के कमजोर वर्ग अपने अधिकारों को पहचान सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।

पुस्तक वितरण के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखा गया, वहीं अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की।इस मौके पर डॉ. मनोज कुमार यादव ने बहन मायावती के जीवन संघर्ष और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने दलित, पिछड़े और वंचित समाज को राजनीतिक पहचान देने के साथ-साथ आत्मसम्मान का भाव भी जगाया। उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचार “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” को व्यवहार में उतारते हुए बहुजन समाज को नई दिशा दी है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि बहुजन आंदोलन की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा और शिक्षा, सम्मान व अधिकार की लड़ाई को और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन किरण देवी, मुन्ना चौधरी, मुन्ना खरवार, गोविंद खरवार, विजय राम, समीम साई, जितेंद्र यादव, मुकेश यादव, दीपक कुमार, नितेश कुमार उपाध्याय, ज्योति यादव, ईश्वर यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

