शीतकाल में जरूरतमंदों की सुविधा को लेकर सख्त प्रशासन, जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण

शीतकाल में जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को सुरक्षित आश्रय और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी साहिला द्वारा मंगलवार को बक्सर स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रैन बसेरा में ठहरने वाले लोगों को दी जा रही सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना तथा ठंड के मौसम में किसी भी प्रकार की लापरवाही को रोकना था।

शीतकाल में जरूरतमंदों की सुविधा को लेकर सख्त प्रशासन, जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण

केटी न्यूज/बक्सर

शीतकाल में जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों को सुरक्षित आश्रय और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी साहिला द्वारा मंगलवार को बक्सर स्थित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रैन बसेरा में ठहरने वाले लोगों को दी जा रही सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना तथा ठंड के मौसम में किसी भी प्रकार की लापरवाही को रोकना था।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में उपलब्ध बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई की व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।

उन्होंने ठहरने वाले जरूरतमंद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुविधाओं के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरा में सभी मूलभूत सुविधाएं हर हाल में सुचारु रूप से उपलब्ध रहनी चाहिए।जिलाधिकारी ने विशेष रूप से साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि शौचालयों एवं परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त संख्या में कंबलों की उपलब्धता पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी जरूरतमंद को ठंड के कारण परेशानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रैन बसेरा में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रहे, ताकि रात के समय लोगों को असुविधा न हो।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि रैन बसेरा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शीतकाल के दौरान रैन बसेरा प्रशासन की प्राथमिकता में है और जरूरतमंदों को मानवीय गरिमा के साथ सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन का दायित्व है।

जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरों का निरीक्षण आगे भी नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार किया जा सके। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं किसी बेसहारा व्यक्ति को ठंड में परेशान देखा जाए तो उसे नजदीकी रैन बसेरा तक पहुंचाने में सहयोग करें।