प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के दौरान मृत बच्ची पैदा होने पर परिजनों ने बवाल काटा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के दौरान मृत बच्ची पैदा होने पर परिजनों ने बवाल काटा

- आधी रात परिजनों ने काटा बवाल पहुचे अधिकारी नर्स पर लगा भ्र्ष्टाचार का आरोप 

केटी न्यूज/बलिया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रसव कक्ष के सामने जच्चा बच्चा के परिजनों ने शुक्रवार की रात करीब 10:00 बजे से लेकर 11:30 बजे रात तक बवाल काटा। एक महिला की मृत बच्ची पैदा हुई उसके बाद महिला के पति लल्लन राजभर पुत्र महंत राजभर निवासी बहेरा पार वार्ड नंबर 12 आदर्श नगर पंचायत मनियर थाना मनियर जनपद बलिया ने प्रसव कक्ष में तैनात स्टाफ नर्स के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप मढ़ते हुए कहा कि स्टाफ नर्स द्वारा हमें गुमराह किया गया। मैं अपनी पत्नी रीमा देवी की गर्भवती होने की बाद हमेशा यहां रूटीन चेकिंग कराता रहा।

स्टाफ नर्स द्वारा बार-बार मुझसे पैसा लेकर मेरी पत्नी को बोतल चढ़ाया गया। यही नहीं मेरी पत्नी को अल्ट्रासाउंड भी कराया गया। रूटीन चेकिंग के दौरान स्टाफ नर्स द्वारा कहा गया कि गर्भ में पल रहा शिशु ठीक है। शुक्रवार की रात प्रसव कक्ष में करीब दस बजे मेरी पत्नी की डिलीवरी हुई। डिलीवरी के दौरान मृत बच्ची पैदा हुई ।जबकि स्टाफ नर्स से पूछा गया तो उसका कहना था कि बच्ची का विकास ठीक से नहीं हुआ था। उस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर स्टाफ नर्स अंजुम की ड्यूटी थी।घटना के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एसएस रावत मौजूद नहीं थे। यही नहीं एक दूसरी स्टाफ नर्स द्वारा रिश्वत लिए जाने का भी वीडियो वायरल हो रहा है। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ नर्स द्वारा न तो अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाया जाता है और न ही स्टाफ नर्स को अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट समझ में आती है। अगर अल्ट्रासाउंड कराया गया था तो उसी समय स्टाफ नर्स द्वारा कहा गया होता कि गर्भ में पल रही बच्ची का विकास नहीं हो रहा है तो डॉक्टर से दिखा कर उसकी समुचित इलाज होता।

 बताते चलें कि बच्ची के डिलीवरी के बाद सूचना पाकर कुछ राजनीतिक दल के नेता भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर पहुंचे लेकिन डॉक्टर के उपस्थिति न होने के कारण वह कहकर चले गए कि नगर पंचायत के चुनाव के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दूर्व्यवस्था के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सुभासपा नेता रविंद्र कुमार हट्ठी, कृष्णा, अभिमन्यु राजभर, वार्ड नंबर 5 के निवर्तमान सभासद व सपा नेता संजीत कुमार सिंह सहित आदि लोग रहे।

बताया जा रहा है कि रात दो बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉक्टर एसएस रावत पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर पहुंचे और मृत बच्ची एवं उसकी मां को परिजनों को बुलाकर सौंप दिये। इस संदर्भ में सीएमओ बलिया डॉक्टर जयंत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर एक और डॉक्टर की नियुक्ति चुनाव बाद करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में डॉक्टरों की कमी है।