डिलीवरी कक्ष में गंदगी देख भड़के सीएमओ, साफ-सफाई का दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर का औचक निरीक्षण मंगलवार को सीएमओ बलिया जयंत कुमार ने किया। उन्होंने रजिस्टर की रखरखाव, दवाओं एवं हॉस्पिटल की साफ-सफाई का निरीक्षण किया।
- स्वास्थ्य मंत्री के फरमान के बाद सीएमओ ने पीएचसी मनियार का किया निरीक्षण
केटी न्यूज/बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर का औचक निरीक्षण मंगलवार को सीएमओ बलिया जयंत कुमार ने किया। उन्होंने रजिस्टर की रखरखाव, दवाओं एवं हॉस्पिटल की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। डिलीवरी कक्ष में गंदगी देख प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शैलेंद्र सिंह रावत से कहा कि हॉस्पिटल की साफ-सफाई पर ध्यान रखें। एएनएम द्वारा रजिस्टर सही तरीके से मेंटेन न करने के कारण उनको फटकार लगाई । स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के दौरान यहां के स्टाफ द्वारा सुविधा शुल्क मांगे जाने का आरोप लगाया। जिस पर सीएमओ ने कहा कि लिखित रूप से आप लोग साक्ष्य के साथ शिकायत करें। उस पर कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पर डॉक्टर की कमी की भी शिकायत की। इस पर सीएमओ ने कहा कि जिला में डॉक्टरों की कमी है। इस दौरान जिला नोडल अधिकारी अभिषेक मिश्रा, प्रभारी चिकित्साधिकारी मनियर डॉ. एसएस रावत, डॉ. उग्रसेन, डॉ. अजय सिंह, डॉ. संजय तिवारी सहित हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद रहे।