नगर का कूड़ा डंपिंग के लिये खरीदी जाएगी जमीन, विभाग ने दी स्वीकृति
नगर परिषद क्षेत्र को कूड़ा डंपिंग को लेकर वर्षाे से फजीहत झेलनी पड़ रही है। सफाई एजेंसी के द्वारा सफाई करने के बाद कूड़ा को डंप कहां किया जाए इसको लेकर प्रत्येक माह शिकायते दर्ज होती है। डंपिंग यार्ड को लेकर नप एवं जिला प्रसाशन के द्वारा कई प्रयास किया गये, लेकिन सफलता नहीं मिली। इतना ही नहीं टुड़ीगंज के पास सोवां-रेहियां में जमीन भी खरीदी गई थी, लेकिन कूड़ा डंप होते ही विवाद शुरू हो गया।

-- डंपिंग स्थल पर बनाया जाएगा वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, लोगों को मिलेगा काम
केटी न्यूज/डुमरांव।
नगर परिषद क्षेत्र को कूड़ा डंपिंग को लेकर वर्षाे से फजीहत झेलनी पड़ रही है। सफाई एजेंसी के द्वारा सफाई करने के बाद कूड़ा को डंप कहां किया जाए इसको लेकर प्रत्येक माह शिकायते दर्ज होती है। डंपिंग यार्ड को लेकर नप एवं जिला प्रसाशन के द्वारा कई प्रयास किया गये, लेकिन सफलता नहीं मिली। इतना ही नहीं टुड़ीगंज के पास सोवां-रेहियां में जमीन भी खरीदी गई थी, लेकिन कूड़ा डंप होते ही विवाद शुरू हो गया।
उसी तरह से पुराना भोजपुर सिमरी रोड में भी जमीन लिया गया, लेकिन वहां भी विवाद होने लगा। अंतः नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा नप डुमरांव को एनजीटी के नियमानुसार शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर 5 एकड़ जमीन की खरीदारी करने के लिए एनआईटी जारी किया गया। लेकिन जारी एनआईटी में कोई भाग नहीं लिया। कारण राशि कम मिल रहा था। फिर उसके बाद नगर विकास विभाग ने पुनः एक पत्र जारी किया है
जिसमें निकाय को स्पष्ट निर्देश दिया कि कूड़ा को डंप करने के लिए नगर परिषद अपने क्षेत्र से 5 से 7 किलोमीटर के दूरी पर लीज पर जमीन ले सकता है। इस प्रकिया में जिला प्रसाशन के साथ नप प्रसाशन की टीम भी शामिल रहेगी। लीज की प्रकिया एनजीटी के गाइडलाइन के तहत होगा। ईओ राहुलधर दुबे ने कहा कि इस प्रकिया को लेकर विभाग ने एक माह का समय दिया है। इसको लेकर वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर एक रूप रेखा तैयार किया जाएगा और साथ ही
क्रियान्वयन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं लीज पर ली गई जमीन का भुगतान ऑनलाइन प्रत्येक माह निर्धारित तिथि पर किया जाएगा। यही नहीं एमआरएफ व वेस्ट प्रोसेसिंग दोनों होगा का कार्य भी होगा। ईओ ने कहा कि हमारे द्वारा शहर के कई क्षेत्रों का भर्मण कर देखा गया,उन्होंने कहा कि डंपिंग को लेकर टीम कार्य मे जुट गई है।
इधर लोगों को जब मालूम हुआ की नप कूड़ा डंपिंग के लिये जमीन खरीद रहा है और वहां पर एमआरएफ व वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाएगा उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। उनका कहना है कि इसके चालू होने से नगर परिषद की आमदनी तो बढ़ेगी ही नगर के लोगों को काम भी मिलेगा।
.