आधी रात नगर भ्रमण पर निकले एसपी बोले - अपराधी बचेंगे तो नपेंगे थानेदार जनता से दुर्वव्यवहार बर्दाश्त नही

केटी न्यूज/बक्सर
शनिवार को देर रात एसपी मनीष कुमार ने जिले का भ्रमण किया। पुलिस कप्तान के औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मीयों में हडकंप मच गया। उन्होंने थानाध्यक्षों के साथ पेंडिग मामलों की समीक्षा भी की। एसपी ने मुख्यमंत्री के 18 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी थानाध्यक्षों को सक्ष्त निर्देश दिए कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। वहीं 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस व सरस्वती पूजा के पर्व को भी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के उप्रदवियो व राजनितिक उपद्रवियों की सूची बनाकर जल्द उन्हें सौंपे। एसपी मनीष कुमार ने साफ कर दिया कि यदि अपराधी बचेंगे तो थानाध्यक्ष नपेंगे। किसी कीमत पर कोई रियायत नहीं की जाएगी। अपराध की रोकथाम थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी है। इसमें जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रात्रि गश्त, वांछितों, इनामियों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता के साथ करें।
एसपी मनीष कुमार ने कहा कि पुलिस का काम जनता की सुरक्षा और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है। इस कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वांछित, इनामी व लंबित मामलों की विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें। थाने में आने वाले फरियादियों के साथ थाने में तैनात पुलिसकर्मी अच्छा व्यवहार करें, जिससे पीड़ित अपनी समस्या को बेहिचक कह सके।