"विधानसभा चुनाव टिकट के लिए राजद कार्यकर्ता बढ़ा रहे दावों की संख्या"

सासाराम (रोहतास): सासाराम विधानसभा सीट पर राजद की टिकट के लिए दावेदारी पेश कर चुके समाजसेवी और राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव तथा वर्तमान जिला महासचिव और सासाराम विधानसभा प्रभारी विजेता गुप्ता को क्षेत्रवासियों का भी समर्थन मिल रहा है।

"विधानसभा चुनाव टिकट के लिए राजद कार्यकर्ता बढ़ा रहे दावों की संख्या"

केटी न्यूज/ सासाराम (रोहतास)

सासाराम (रोहतास): सासाराम विधानसभा सीट पर राजद की टिकट के लिए दावेदारी पेश कर चुके समाजसेवी और राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव तथा वर्तमान जिला महासचिव और सासाराम विधानसभा प्रभारी विजेता गुप्ता को क्षेत्रवासियों का भी समर्थन मिल रहा है। वैश्य बहुल इस क्षेत्र में तेली जाति से आने के कारण उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है, और अब क्षेत्र की जनता भी उनके समर्थन में खुलकर सामने आ रही है।

क्षेत्र में वैश्य समुदाय के बाद कुशवाहा और मुस्लिम मतदाता दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। राजद की पारंपरिक वोट बैंक मुस्लिम और यादव रहे हैं। वैश्य उम्मीदवार होने के कारण वैश्य, मुस्लिम और यादव मतदाताओं का जो गठबंधन बन रहा है, वह लगभग अपराजेय माना जा रहा है। राजद को दलित और महादलित वर्ग का भी समर्थन मिलने की संभावना है, जिससे विजेता गुप्ता की जीत की संभावना और भी बढ़ गई है।

विजेता गुप्ता की लोकप्रियता का एक कारण उनका पूर्व में क्रिकेट खिलाड़ी और समाजसेवी रहना भी है। वे समय-समय पर क्रिकेट टूर्नामेंट और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं, जिससे युवाओं में उनकी अच्छी खासी पहचान बनी हुई है। मुस्लिम मतदाता भी विजेता गुप्ता को राजद के उम्मीदवार के रूप में अपनी प्राथमिक पसंद मानते हैं।