तरारी विधानसभा के प्रभारी बनने पर जदयू नेत्री को लोगों ने दी बधाई

बिक्रमगंज (रोहतास) में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और राज्य परिषद सदस्य अरुणा देवी को भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

तरारी विधानसभा के प्रभारी बनने पर जदयू नेत्री को लोगों ने दी बधाई

केटी न्यूज/ बिक्रमगंज (रोहतास)

बिक्रमगंज (रोहतास) में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और राज्य परिषद सदस्य अरुणा देवी को भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तरारी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के लिए बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों के नए प्रभारियों की सूची जारी की। इस सूची में बिक्रमगंज प्रखंड के धावा गांव की निवासी अरुणा देवी को तरारी विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस खबर से जदयू के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई, और उन्होंने अरुणा देवी को विधानसभा चुनाव में सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी हैं।

अरुणा देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे तरारी विधानसभा में इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगी। वे मतदाताओं से अपील करेंगी कि वे विकास पुरुष नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए जदयू के प्रत्याशी को वोट दें।

इस मौके पर अरुण प्रताप सिंह, पंकज पासवान, संगीता सिंह, बद्री भगत, विजय चौधरी, जियूत राम, कल्लू खान, संजय वर्मा, नजीब अंसारी, इरशाद खां, हसनेन खां, अंजनी सिंह सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने अरुणा देवी को बधाई दी।