"सहायक उपकरण से वंचित दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन"
काराकाट (रोहतास): काराकाट प्रखंड के समावेशी संसाधन केंद्र में मंगलवार को एक विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सहायक उपकरणों से वंचित दिव्यांग बच्चों की जांच की गई।
केटी न्यूज/ काराकाट (रोहतास)
काराकाट (रोहतास): काराकाट प्रखंड के समावेशी संसाधन केंद्र में मंगलवार को एक विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें सहायक उपकरणों से वंचित दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। इस शिविर में जिले भर से आए डॉक्टरों, बीआरसी के कर्मचारियों और प्रखंड के दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
समावेशी शिक्षा के तहत आयोजित इस शिविर में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की मेडिकल जांच की गई। चिह्नित किए गए बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, वाकर, ब्लाइंड स्टिक और अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
प्रखंड साधन सेवी समावेशी शिक्षा संजय मिश्रा ने बताया कि शिविर में कुल 46 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। इसमें दृष्टिहीन, मानसिक, श्रवण बाधित और शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों की मेडिकल जांच डॉ. शंकर कुमार, डॉ. सतेंद्र मिश्रा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. संजय कुमार मिश्रा, डॉ. दिनेश कुमार और डॉ. राजीव कुमार ने की।
संजय मिश्रा ने आगे बताया कि सभी 46 बच्चों की जांच रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी गई है। जिला द्वारा सहायक उपकरण की उपलब्धता के बाद, उन्हें दिव्यांग बच्चों के बीच वितरित किया जाएगा।