बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने छात्रों के समर्थन पर कही ये बात

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस तथा आरओ-एआरओ की भी प्रारंभिक परीक्षा-2024 प्रदर्शन में छात्रों के समर्थन में उतर आई हैं।।

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने छात्रों के समर्थन पर कही ये बात
Mayawati

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस तथा आरओ-एआरओ की भी प्रारंभिक परीक्षा-2024 प्रदर्शन में छात्रों के समर्थन में उतर आई हैं।।उन्होंने कहा एक समय में कराने में विफलता को लेकर आक्रोशित छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से उत्पन्न स्थिति की खबर का व्यापक चर्चा में रहना स्वाभाविक है।

मायावती ने सवाल उठाया कि क्या यूपी के पास एक समय में परीक्षा कराने की बुनियादी सुविधाओं का इतना अभाव है कि पीसीएस आदि जैसी विशिष्ट परीक्षा दो दिन में करानी पड़ रही है। पेपर लीक पर रोक व परीक्षाओं की विश्वसनीयता अहम मुद्दा है जिसके लिए एक बार में ही परीक्षा व्यवस्था जरूरी है। मायावती ने कहा कि सरकार इस ओर ध्यान दे।बसपा प्रमुख मायावती ने आगे कहा कि गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की जबरदस्त मार झेल रहे छात्रों के प्रति सरकार का रवैया क्रूर नहीं बल्कि सहयोग एवं सहानुभूति का होना चाहिए। 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग  की ओर से आयोजित कराए जा रहे पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ऐआरओ  प्रारंभिक परीक्षा 2023 को लेकर प्रयागराज में हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर कर रहे हैं। छात्र यूपी लोक सेवा आयोग के कार्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और परीक्षा को वन डे और वन पेपर में कराने की मांग कर रहे हैं।