पीसीएस प्री और आरओ/ऐआरओ प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रयागराज में हजारों की संख्या में छात्रों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कराए जा रहे पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ऐआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 को लेकर प्रयागराज में हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर कर रहे हैं।

पीसीएस प्री और आरओ/ऐआरओ  प्रारंभिक परीक्षा  को लेकर प्रयागराज में हजारों की संख्या में छात्रों ने किया प्रदर्शन
Protest

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग  की ओर से आयोजित कराए जा रहे पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ऐआरओ  प्रारंभिक परीक्षा 2023 को लेकर प्रयागराज में हजारों की संख्या में छात्र प्रदर्शन कर कर रहे हैं। अभ्यर्थी रातभर लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर डटे रहे। प्रशासन की तरफ से छात्रों को समझाने की बहुत कोशिश हुई। लेकिन छात्र नहीं माने।सुबह से फिर से छात्रों की भीड़ लगातार जुट रही है। छात्रों का कहना है कि कल से भी ज्यादा स्टूडेंट्स अब के धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे। छात्रों की मांग है कि पीसीएस तथा आरओ-एआरओ परीक्षा एक ही दिन कराई जाए जिससे नॉर्मलाइजेशन का रूल एग्जाम से हटे।

प्रयागराज में स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। नारेबाजी हो रही है, पुलिस-छात्रों को मनाने की कोशिश में जुटी है लेकिन स्टूडेंट्स अड़े हैं। जो छात्र कल दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। रात भर लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर डटे रहे। पुलिस फोर्स कम लगने लगी तो प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्ड को भी बुला लिया। बैरिकेडिंग से छात्रों को रात भर किसी तरह रोका गया। रात भर पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने डटे रहे। प्रशासन की तरफ से कई बार बातचीत की कोशिश हुई समझाया गया लेकिन छात्रों ने किसी की भी नहीं सुनी और अब तक प्रोटेस्ट जारी है।

छात्रों का कहना है कि आयोग की तरफ से अभी तक कोई संवेदनशील जवाब नहीं दिया गया है।छात्र अपनी मांगों को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से एक महीने पहले नोटिफिकेशन जारी करके लोक सेवा आयोग स्टूडेंट्स के फ्यूचर के साथ खिलवाड़ कर रहा है।प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रयागराज के जिलाधिकारी को भी ज्ञापन भी सौंपा। 

प्रयागराज में छात्रों के बडे़ स्तर पर विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स के साथ ही RAF की भी तैनाती की गई है। छात्रों का कहना है कि उनका यह विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है। जब तक कि आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आयोग से नार्मलॉइजेशन का फैसला वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं।