किसान दिवस पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा, त्वरित समाधान के निर्देश

मऊ। जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कृषि भवन के सभागार में किया गया। इस बैठक में कृषि विभाग और उससे जुड़े अन्य विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

किसान दिवस पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा, त्वरित समाधान के निर्देश

केटी न्यूज़/ मऊ 

मऊ। जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कृषि भवन के सभागार में किया गया। इस बैठक में कृषि विभाग और उससे जुड़े अन्य विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित विभागों को उनके समाधान के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए गए। 

प्रगतिशील किसान और समाजसेवी देव प्रकाश राय ने बैठक में कहा कि शारदा सहायक खंड 32 की नहरों में समय पर पानी न मिलने से धान की फसल खराब हो रही है। इसके समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजने की बात कही गई।जिला कृषि अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए और इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो।  बैठक में कई विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।