सरयू नदी के कटाव से एनएच 31 क्षतिग्रस्त, तीन हजार लोग पानी में घिरे, एनडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया

बलिया। थाना क्षेत्र के बैरिया मांझी मार्ग पर एनएच 31 के पास, चांददीयर पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर, बुधवार की रात करीब एक बजे सरयू नदी की लहरों ने मेन रोड का लगभग 15 मीटर हिस्सा बहा दिया।

सरयू नदी के कटाव से एनएच 31 क्षतिग्रस्त, तीन हजार लोग पानी में घिरे, एनडीआरएफ ने बचाव अभियान चलाया

केटी न्यूज़/ बलिया 

बलिया। थाना क्षेत्र के बैरिया मांझी मार्ग पर एनएच 31 के पास, चांददीयर पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर, बुधवार की रात करीब एक बजे सरयू नदी की लहरों ने मेन रोड का लगभग 15 मीटर हिस्सा बहा दिया। इस घटना से यादव नगर बस्ती के करीब तीन हजार लोग पानी से घिर गए।

एनएच 31 टूटने की वजह से मांझी पुल से संपर्क भी टूट गया। तीन घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दो नावों से 10 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित निकाला। एनडीआरएफ के इंचार्ज श्रीनिवास मीणा ने बताया कि बाकी फंसे हुए लोगों को भी निकालने का काम जारी है।

इस बीच, सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान और एसएचओ रामायण सिंह पहुंचे। उन्होंने दोनों तरफ से वाहनों को रुकवाया और नाव का इंतजाम कर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं, पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह भी मौके पर पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना की जानकारी दी। उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने भी वहां पहुंचकर उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी और पुलिस बल तैनात कर वाहनों का डायवर्जन किया जा रहा है।