"बीजेपी और एनडीए की बिहार और महाराष्ट्र में प्रचंड जीत, तरारी में विकास की धारा बहाने का दावा"

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए गठबंधन ने तरारी उपचुनाव के साथ-साथ बिहार के अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में प्रचंड जीत हासिल की।

"बीजेपी और एनडीए की बिहार और महाराष्ट्र में प्रचंड जीत, तरारी में विकास की धारा बहाने का दावा"

केटी न्यूज़ / आरा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए गठबंधन ने तरारी उपचुनाव के साथ-साथ बिहार के अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में प्रचंड जीत हासिल की। इसके साथ ही महाराष्ट्र में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक चुनाव परिणामों के तुरंत बाद जश्न मनाने में जुट गए। दिनभर बीजेपी और एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।

आरा के बड़ी मठिया में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्गा राज के नेतृत्व में बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में जिला पदाधिकारी, आरा नगर मंडल और जिलेभर के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर लगा कर और मिठाईयां बांटकर जीत की खुशी मनाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी और पटाखे छोड़कर वातावरण को खुशनुमा बना दिया। इस विजय उत्सव में आम जनता का भी पूरा समर्थन देखने को मिला।

इस मौके पर बड़हरा विधायक और पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि तरारी में जीत तय थी। उन्होंने कहा कि तरारी की जनता ने सुनील पांडेय के विधायक रहते हुए विकास देखा था, लेकिन उसके बाद वहां विकास का नामोनिशान नहीं था। इस बार जनता ने विकास के लिए बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत को मतदान किया और उनकी जीत सुनिश्चित की। अब तरारी में विकास की धारा बहेगी।

राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे समग्र विकास की सराहना की। उन्होंने बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के उपचुनावों और महाराष्ट्र में एनडीए की प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की एनडीए गठबंधन "सबका साथ, सबका विकास" के मूलमंत्र पर काम कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप देश एक विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए की जीत, वहां की सरकार के विकास कार्यों पर जनता की मुहर थी, और तरारी में विकास से दूर होने के कारण लोगों ने बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत को विकास हेतु चुना। उन्होंने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनावों के संदर्भ में बिहार का उपचुनाव सेमीफाइनल था, और एनडीए गठबंधन 2025 में बिहार में प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाएगा।