आपराधिक वारदात वाले स्थान को चिह्नित कर विशेष निगरानी करें : डीएम
- भोजपुर में बढ़ती आपराधिक वारदात पर डीएम का पुलिस को टास्क
- थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रह अपराध रोकने का निर्देश
केटी न्यूज/आरा
जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदात से डीएम राज कुमार खासे नाराज दिख रहे हैं। इसे देखते हुए उन्होंने अपराध पर रोक लगाने को लेकर ठोस प्लान तैयार किया गया है। इसे लेकर डीएम की ओर से सभी एसडीपीओ और एसडीपीओ को आदेश जारी किया गया है। उसमें पुलिस अफसरों को टास्क और निर्देश जारी किया गया है। जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन व बस पड़ाव सभी चौक-चौराहे पर चेक पोस्ट लगा जांच की जाये। स्थान और समय बदल कर नियमित जांच होनी चाहिए। डीएम की ओर से कहा गया है कि अपराध नियंत्रण को लेकर हर स्तर पर सूचना संग्रह और कार्रवाई की जाये।
पूर्व से आपराधिक घटनाओं के जगह को चिह्नित करने और विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजने, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने और सभी साइबर कैफे का औचक जांच करने का भी निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर अपराध पर रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि अपराध रोकने में शिथिलता बरतने की शिकायत मिलने पर संबंधित थानाध्यक्षों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। सभी एसडीओ और एसडीपीओ को प्रतिदिन इस संबंध में रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया गया है।