"आज के युवा दे रहे हैं लोगों को रोजगार: आरके सिंह"

युवा अब खुद रोजगार सृजन करके दूसरों के लिए भी अवसर पैदा कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं। यह बातें आरा आरक्षण कार्यालय के आरक्षण पर्यवेक्षक आरके सिंह ने धरहरा बाईपास में सोना टी स्टॉल के उद्घाटन के मौके पर कही

"आज के युवा दे रहे हैं लोगों को रोजगार: आरके सिंह"

केटी न्यूज़/आरा

आरा: युवा अब खुद रोजगार सृजन करके दूसरों के लिए भी अवसर पैदा कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं। यह बातें आरा आरक्षण कार्यालय के आरक्षण पर्यवेक्षक आरके सिंह ने धरहरा बाईपास में सोना टी स्टॉल के उद्घाटन के मौके पर कही। इस समारोह में आरके सिंह और वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शमशाद तथा चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टॉल का उद्घाटन किया।

आरके सिंह ने कहा कि बाईपास पर शहरवासियों को अब एक नई तरह की चाय का स्वाद मिलेगा, क्योंकि पहले अच्छी चाय के लिए उन्हें शहर के बाहर जाना पड़ता था। अब विभिन्न स्वादों में चाय यहाँ उपलब्ध होगी। स्टॉल के मालिक मोनू और पवन ने बताया कि यह उनके दिमाग की एक आईडिया है, क्योंकि आरा में चाय के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि इस स्टॉल के माध्यम से कम से कम चार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जो उनके स्टार्टअप का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह युवा उद्यमिता को बढ़ावा देगा और अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेगा। उद्घाटन समारोह में मोहम्मद शमशाद आलम, अमन कुमार, संजय राय, लड्डन भाई, कमलेश कुंदन, तारकेश्वर गुप्ता, शाकिब, सन्नी, मुन्ना, सैफ, अदनान, सोना, आफरीन, रजी और आसपास के कई अन्य लोग उपस्थित रहे।