अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा डुमरांव ने धूमधाम से मनाया 25वां स्थापना दिवस
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित एक सभागार में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा डुमरांव का सिल्वर जुबली सह 25वां स्थापना दिवस समारोह हर्षाेल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सम्मानित सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।
-- गणतंत्र दिवस पर सिल्वर जुबली समारोह, सामाजिक कार्यों की उपलब्धियों को किया गया याद
केटी न्यूज/डुमरांव
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित एक सभागार में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा डुमरांव का सिल्वर जुबली सह 25वां स्थापना दिवस समारोह हर्षाेल्लास और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सम्मानित सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।ज्ञात हो कि 26 जनवरी को मोहन गुप्ता की अध्यक्षता में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा डुमरांव की स्थापना की गई थी। स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के वर्तमान अध्यक्ष अजय गुप्ता ने की।

समारोह की शुरुआत आपसी स्वागत और अभिनंदन के साथ हुई, जिसमें संस्था के संयोजक एवं पूर्व अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। मंच संचालन संस्था के सचिव के.के. गुप्ता ने किया।इस अवसर पर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने केक काटकर सिल्वर जुबली वर्ष की औपचारिक शुरुआत की तथा सभी सदस्यों को केक खिलाकर खुशियां साझा कीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संस्था ने बीते 25 वर्षों में सामाजिक एकता, सहयोग और सेवा की भावना के साथ कार्य किया है और आगे भी समाजहित में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।पूर्व अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि जिस संस्था की नींव उनके कार्यकाल में रखी गई थी, वह आज 25 वर्षों का सफल सफर तय कर चुकी है।

उन्होंने बताया कि संस्था ने रौनियार समाज के उत्थान के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण, आर्थिक सहायता जैसे कई सेवा कार्य नियमित रूप से किए गए हैं।कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक रमेश रौनियार, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष विनय कुमार, अजय कुमार, उमेश कुमार, रौशन गुप्ता, मनोज कुमार, मनोज कुमार, मनोज कुमार, मुन्ना रौनियार सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।समारोह का समापन आपसी शुभकामनाओं और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया।

