जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनकर डीएम ने दिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश
रोहतास। जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं डीएम उदिता सिंह ने सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिमार्जन दाखिल-खारिज और परिर्माजन प्लस से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई की जाए।
केटी न्यूज़/ रोहतास
रोहतास। जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं डीएम उदिता सिंह ने सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिमार्जन दाखिल-खारिज और परिर्माजन प्लस से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, अगरसी डिहरा पैक्स का मतदान केंद्र फिर से अगरसी डिहरी में स्थापित करने के आवेदन को उप विकास आयुक्त, रोहतास को भेजा गया है।
आवेदक रामअवतार गुप्ता ने सासाराम के मदैनी में जमीन पर कब्जे की शिकायत की, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिए गए। साथ ही, तिलौथू अंचल में भूदान यज्ञ कमिटी की जमीन से जुड़ी जांच के लिए एक प्रशासनिक कमिटी गठित करने का आदेश दिया गया है।
अतिक्रमण, बैंक लोन, बीमा राशि वापसी और अन्य सभी मामलों पर संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह और अन्य अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।