जौनपुर की बेटी नम्रता यादव जुजुत्सु वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ग्रीस रवाना

जौनपुर। जौनपुर जिले की बेटी नम्रता यादव ने रूस में ग्रेपलिंग कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। नम्रता ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया

जौनपुर की बेटी नम्रता यादव जुजुत्सु वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ग्रीस रवाना

केटी न्यूज़/ जौनपुर

जौनपुर। जौनपुर जिले की बेटी नम्रता यादव ने रूस में ग्रेपलिंग कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था। नम्रता ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन 53 किलो भार वर्ग में पोलैंड की खिलाड़ी से कड़े मुकाबले में हार गई थीं।

अब एक बार फिर नम्रता ने जौनपुर का नाम रोशन करने की तैयारी की है। वह जुजुत्सु वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने ग्रीस जा रही हैं। गुरुवार को डीएम दिनेश चंद्र सिंह ने नम्रता को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ₹51 हजार का चेक देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नम्रता ने बताया कि वह पिछले 5 साल से इस खेल की प्रैक्टिस कर रही हैं और इस बार भी मेडल जीतकर देश, प्रदेश और अपने जिले का नाम रोशन करने की उम्मीद रखती हैं।